Dainik Haryana News

Sariya Rate : 6 हजार टूटे सरिये के दाम, आज ही कर लें खरीदारी

 
Sariya Rate : 6 हजार टूटे सरिये के दाम, आज ही कर लें खरीदारी
Sariya  Price : अगर आप घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज ही आप सरिये की खरीदारी कर सकते हैं क्योंकि बारिश कम होने के बाद सरिये और सीमेंट के दामों में तेजी देखने को मिल सकती है। इस्ताप मंत्राालय के आंकड़ों की बात की जाए तो सरिये का भाव 75 हजार रूपये टन थी जो बारिश के बाद 65 हजार रूपये टन हो गया है। Dainik Haryana News :#Sariya Rate Down (ब्यूरो) : अपना घर बनाने का सपना हर किसी का होता है। अगर आप भी अपना घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका सपना पूरा होने वाला है। क्योंकि घर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूत सरिया और सीमेट की होती है इनके बिना हम कभी घर नहीं बना सकते हैं। सरिया(Sariya Rate) के रेट की बात की जाए तो 6 हजार रूपये सरिये के दामों में गिरावट आई है। इन सामग्री के दामों में कमी के मुख्य कारण हैं कि ज्यादा बारिश की वजह से सरिया और सीमेंट( rebar and cement) के दामों में कमी आ रही है। जिसकी वजह से लोगों के घर बनाने का सपना पूरा हो गया है। कई शहरों में सरिये की बात की जाए तो वो 50 हजार रूपये तक आ चुका है जिसके बाद लोगों ने खरीदने के लिए लाइन लगा दी है। सरकार ने हाल ही में स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी( export duty) को बढ़ा दिया है। इसलिए ही स्टील में तेजी आई है। READ ALSO : PM Scheme : शादीशुदा लोगों की हुई मौज, हर महीने सरकार दे रही इतने पैसे अगर आप घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज ही आप सरिये की खरीदारी कर सकते हैं क्योंकि बारिश कम होने के बाद सरिये और सीमेंट( rebar and cement) के दामों में तेजी देखने को मिल सकती है। इस्ताप मंत्राालय के आंकड़ों( istap ministry statistics) की बात की जाए तो सरिये(Sariya Rate) का भाव 75 हजार रूपये टन थी जो बारिश के बाद 65 हजार रूपये टन हो गया है। READ MORE : Haryana Electricity Department : हरियाणा बिजली विभाग में बिना परीक्षा नौकरी लेने का मौका दे रही सरकार! पहले की बात की जाए तो 82 हजार रूपये टन सरिया (Sariya Rate)के दाम पहुंच चुके थे जो आज के समय में कम होकर 50 से 55 हजार रूपये तक पहुंच गया है। हाल ही की बात करी जाए तो सरिये के रेट में 5800 रूपये की कमी आई है। अगर आप भी सोने की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें 50 हजार के साथ 18 प्रतिशत की जीएसटी(GST) भी लगेगी। जिसके बाद आपको सरिया 56 हजार रूपये टन सरिया(Sariya Rate) मिलेगा।