Dainik Haryana News

 School Holiday : स्कूल-काॅलेज बंद करने के आदेश जारी, चेक करें अपडेट

 
 School Holiday : स्कूल-काॅलेज बंद करने के आदेश जारी, चेक करें अपडेट
School Holiday Update : ऐसा इसलिए कि अबकि बार गर्मी ज्यादा होने की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज व ऑनलाइन कोचिंग संस्थान( online coaching institute) को बंद करने के आदेश दिए गए है। आईए खबर में जानते हैं किस दिन बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज। Dainik Haryana News : #School Holiday In April (ब्यूरो) : अगर आप भी स्कूल के विद्यार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही खास है। सरकार की और से आदेश जारी किए गए हैं कि सभी स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां करी जाएं। सरकार के आदेशानुसार 20 दिन के लिए सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया जाए। वहीं , बात करें तो कोचिंग संस्थान को भी बंद करने के आदेश सरकार की और से दिए गए हैं। गर्मी के कारण सरकार ने आदेश दिए हैं कि सभी स्कूल और कॉलेज व कोचिंग संस्थान( online coaching institute) को बंद कर दिया जाए ताकि किसी भी बच्चे को गर्मी का सामना ना करना पडें। अब आपके मन में ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा के इस बार आखिर अप्रैल के ही महीने में स्कूल और कॉलेज को बंद क्यों किया जा रहा है। READ ALSO : Net Banking : कभी ना करें ये गलती, बैंक खाता हो सकता है खाली ऐसा इसलिए कि अबकि बार गर्मी ज्यादा होने की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज व ऑनलाइन कोचिंग संस्थान( online coaching institute) को बंद करने के आदेश दिए गए है। आईए खबर में जानते हैं किस दिन बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज। READ MORE : LPG Gas Price Down : 720 रूपये में मिल रहे गैसे सिलेंडर! नए रेट जारी 2 April  रविवार की छुट्टी के कारण स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। 4 April  को महावीर जयंती रहेगी। 7 April को गुड फ्राइडे( good Friday) होने जा रहा है। 8 April  को शनिवार के कारण स्कूल और कॉलेजों का अवकाश रहेगा। 9 April  को रविवार की छुट्टी रहेगी। 14 April  को अंबेडकर जयंती( Ambedkar Jayanti) होगी। 16 April  को रविवार के कारण स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। 22 April  को ईद उल फितर की वजह से स्कूल और कॉलेज बंरहेंगे।