Dainik Haryana News

School Holiday : बच्चों की हुई मौज, मई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

 
School Holiday : बच्चों की हुई मौज, मई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
School Holiday In May : गौरतलब है, जून के महीने में 1 जून से लेकर 30 जून तक की छुट्टियां होती हैं और मई के महीने में भी काफी सारे अवकास रहने वाले हैं। जानकारी मिल रही है कि मई महीने में भी आठ दिन की स्कूलों का अवकास रहने वाला है जिसके बाद बच्चों की मौज हो गई है। आइए जानते हैं किस किस दिन की होने जा रही हैं छुट्टी। Dainik Haryana News :#School Holiday(नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं मई का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में बच्चे स्कूल की छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। सभी स्कूलों में शिक्षा का नया स्तर शुरू हो चुका है। इसी के चलते सभी बच्चे अपनी अगली क्लास में प्रवेश कर चुके हैं और आने वाले महीने में गर्मी भी काफी देखने को मिलेगी। जिसके कारण सभी स्कूलों की छुट्टियां भी होने जा रही हैं। सभी बच्चे इन छुट्टियों के इंतजार में हैं। हरियाणा में सभी स्कूलों में गर्मी की जून की और मई महीने में भी कई बार छुट्टी होती हैं। आइए खबर में जानते हैं इनके बारे में पूरी जानकारी। READ ALSO : Gold Price Down : सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट, आज ही कर लें खरीदारी गौरतलब है, जून के महीने में 1 जून से लेकर 30 जून तक की छुट्टियां होती हैं और मई के महीने में भी काफी सारे अवकास रहने वाले हैं। जानकारी मिल रही है कि मई महीने में भी आठ दिन की स्कूलों का अवकास रहने वाला है जिसके बाद बच्चों की मौज हो गई है। आइए जानते हैं किस किस दिन की होने जा रही हैं छुट्टी।

इतने दिन रहेंगी छुट्टी(The holiday will be for so many days) :

READ MORE : Gautam Gambhir and Virat Kohli Fight: 2013 की आग 2023 में भी नहीं बुझी 5 मई को बुध पूर्णिमा ( Mercury full moon)के कारण स्कूलों को बंद किया जाएगा। 7 मई को रविवार के कारण स्कूलों का अवकास रहेगा। 13 मई को महीने का दूसरा शनिवार होगा। 14 मई को फिर से रविवार के कारण स्कूलों को बंद किया जाएगा। 21 मई को रविवार के दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं। 22 मई को महाराणा प्रताप की जयंती( Birth anniversary of Maharana Pratap) के कारण स्कूलों का अवकाश रहेगा। 23 मई को गुरू अर्जुन देव शहीदी दिवस( Guru Arjun Dev Martyrdom Day) के कारण मंगलवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। 28 मई को फिर से रविवार होने जा रहा है।