Dainik Haryana News

SDM Success Story: छोटी बच्ची को लेकर समाज ने दिए ताने तो एसडीएम बनकर दिया जवाब

 
SDM Success Story: छोटी बच्ची को लेकर समाज ने दिए ताने तो एसडीएम बनकर दिया जवाब
Success Story: देश के बहुत से युवा अपने घर परिवार से दुर रहकर परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। कुछ को सफलता मिल पाती है तो कुछ हताश होकर अपने घर को लौट जाते हैं। लेकिन जो हार नहीं मानते वो एक दिन कामयाबी को पा ही लेते हैं। कुछ लोगों को ये समाज दबाने की कोशिश करता है लेकिन वो अपने सपने को पुरा करने के लिए सारे समाज से लड़ जाते हैं। और लोगों के तानों का ज्वाब अपनी कामयाबी से देते हैं। Dainik Haryana News: #PCS Success Story(चंडीगढ): ऐसी ही मां की कहानी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। जिसने समाज के ताने सहकर सफलता को पाया है। हम बात कर रहे हैं पूनम गौतम (SDM Poonam Gautam)  की। पूनम गौतम ने अपने सपने को परा करने के लिए UPPCS का रास्ता चुना। इस रास्ते में उनको बहुत सी मुश्किलों को सामना करना पड़ा, लेकिन वो किसी के सामने झुकी नहीं और ना ही हार मानी। पूनम गौतम को PCS की तैयारी करने के लिए अपनी छोटी बच्ची तक से दुर रहना पड़ा। जब वो UP PCS की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाती थी तो लोग कहते थे कि उसको तो बच्ची का मौह ही नहीं है। लेकिन पूनम गौतम का कहना है कि वो अपनी बच्ची को याद करके देर तक रोती रहती थी। Read Also: IAS Success Story: परिवार से लड़कर बनी आईएएस अफसर इस बीच उनकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हुई जिसने उनके होंसले का गिराने की कोशिश की, असफलता भी हाथ लगी, लेकिन उनकी जिद के आगे सफलता को झुकना ही पड़ा। पूनम गौतम ने PCS की परीक्षा को पास कर लिया और उनको SDM के पद के लिए चुना गया। पूनम गौतम ने उन लोगों को करारा जवाब दिया जो उनके खिलाफ थे और कह रहे थे कि युपी बोर्ड से पढ़ाई करने वालो को सफता नहीं मिलेगी। और जो कहते थे कि उनको बच्ची का कोई मौह नहीें है। पूनम गौतम का कहना है कि उसने यहां तक पहुंचने के लिए एक अच्छी रणनिति बनाई। Read Also: chandrayaan mission 3: चंद्रयान मिशन 3 की तैयारी शुरू, जल्द होने जा रहा लांच पूनम गौतम ने कहा की अच्छे काम को करने के लिए सही लोगों की संगती में रहना बहुत जरूरी है। उनका अपनी बेटी से दुर रहाना बहुत कठिन था, लेकिन ये सब उसने अपनी बेटी के भविष्य के लिए ही किया है।