Section 144 : धारा 144 का ऐलान, इन नियमों का करें पालन
Aug 31, 2023, 13:59 IST
Section 144 In Delhi : दिल्ली में होने वाले जी20 सम्मेलन की वजह से राजधानी में सख्ती कर दी गई है और अगर कोई भी नियमों को तोड़ता नजर आता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मोदी जी ने धारा 144 को लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। Dainik Haryana News,G-20 Summit News(ब्यूरो): जी20 सम्मेलन को देखते हुए राजधानी में दो दिन पहले ही धारा 144 लागू की जा चुकी है। जानकारी मिल रही है कि 12 सितंबर तक 144 लागू रहेगी। READ ALSO :G-20 Summit : G-20 सम्मेलन के खाने में क्यों नहीं दिखाई देगी ये फेमस डिश, जानें कारण दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने खुद इस धारा को लागू करने का आदेश दिया है इन कार्यों पर रोकदिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा का कहना है कि दिल्ली में जी20 सम्मेलन के दौरान एनसीटी के अधिकार क्षेत्र क तहत छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकॉप्टर या विमान से पैरा-जंपिंग आदि करना दंडनीय होगा। भारतीय दंड संहिता की धारा 188।