Dainik Haryana News

Seema Haider: क्या सीमा हैदर के लिए पाकिस्तान में फांसी का फंदा तैयार?

 
Seema Haider: क्या सीमा हैदर के लिए पाकिस्तान में फांसी का फंदा तैयार?
Seema Haider Love Story: सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर से मीडिया के सामने आकर कहा की बिना तलाक के सीमा हैदर सचिन कि पत्नी नहीं बन सकती वो आज भी कानून मेरी पत्नी हैं। सीमा हैदर 13 मई को अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आ पहुंची थी। Dainik Haryana News: #Seema And Sachin Love Story(ब्यूरो): जब से इस बात का खुलासा हुआ है तब से सीमा हैदर पर पैनी नजर रखी जा रही है। सीमा हैदर से लगातार एटीएस ने पुछताछ भी कि थी लेकिन वो अब भी सुरक्षा एजेंसियों के लिए पहेली बनी हुई हैं। इसलिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस बात की जांच में जुटी हैं कि क्या सीमा हैदर सच में सचिन के प्यार के लिए भारत आई हैं। Read Also: Manipur Hinsa: गुसाई महिलाओं नें मणिपुर में फूंक दिए घर और स्कूल! यां किसी साजिश के तहत आई हैं। इस मामले में सीमा के वकील ने सीमा हैदर की जाशूश वाली बात को नकार दिया। सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजो नही तो पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं के लिए अच्छा नहीं होगा, धमकी भरे वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन सीमा हैदर ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है। सीमा हैदर का कहना है कि वो यहीं अपनी जान दे देंगी, लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जाएंगी। सुरक्षा एजेंसियों लगातार इस मामले में जांच में जुटी हैं। Read Also: Oversleeping Effects : ज्यादा सोने से होती हैं ये गंभीर बीमारियां, आज ही करें अपनी सेहत का ख्याल सीमा हैदर की जान के खतरे को देखते हुए उनकी पुलिस की निगरानी में रखा जा रहा है। ज्यादा लोगों से अब सीमा का मिलना जुलना बंद कर दिया है। सीमा हैदर के तबीयत बिगड़ने की बात भी सामने आई है, जिसे घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है। ये गुत्थि कब सुलझने वाली है, इस बात का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता। क्या होने वाला है आगे चलकर सीमा हैदर के साथ, इस बारे में पुरी जानकारी पाने के लिए बनें रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।