Dainik Haryana News

Seema Haider and Sachin Case: इतनी आसानी से भारत में कैसे आई अपने 4 बच्चों समेत पाकिस्तान की सीमा हैदर

 
Seema Haider and Sachin Case: इतनी आसानी से भारत में कैसे आई अपने 4 बच्चों समेत पाकिस्तान की सीमा हैदर
PUBG Wala Love: सीमा हैदर और सचिन के पबजी वाले प्यार के चर्चे पुरे देश में चल रहै हैं। कि कैसे एक पाकिस्तानी महिला अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत तक आ पहुंची और वो भी अकेली नहीं बल्कि अपने चार बच्चों समेत। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि सीमा हैदर इतनी आसानी से यहां तक कैसे पहुंच गई। किसी को इस बारे में भनक तक नहीं लगी। Dainik Haryana News: #Seema Haider Pakistan To India(नई दिल्ली): प्यार की बात तक तो ठिक है, लेकिन सीमा हैदर को नेपाल के रास्ते के बारे में पता कैसे चला और उनको किसी ने रोका टोका नहीं। जब सुरक्षा एजेंसियों को इस बात का पता चला तो वो तुरंत एक्सन में आ गई। आखिर जिस रास्ते, नेपाल से होकर पहुंची सीमा हैदर को किसी ने रोका क्यों नही। बताया जाता है कि नेपाल से भारत की 1800 किलोमीटर की सीमा लगती है। जिसमें उतराखंण्ड, बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम राज्यों के साथ लगती है। एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया था कि नेपाल से लगने वाली सीमा, नेपाल का रास्ता आतंकी गतिविधियों के लिए सबसे पसंदीदा रास्ता बना हुआ है। 1800 किलोमीटर की भारत नेपाल की सीमा के बीच कुछ ऐसे रास्ते हैं जो मैत्रीपूर्ण संबंध के चलते विश्वास पर खुले छोड़ रखे हैं। Read Also: Funny Jokes: 100 से भी ज्यादा चुटकलों का भंडार इन रास्तों पर इतनी कड़ी सुरक्षा नहीं है जितनी और रास्तों पर मिलती है। बहुत सी एजेंसियां ऐसी हैं जो भारत के लिए षडयंत्र बून रही हैं और उनके आवागमन के लिए नेपाल का रास्ता सबसे आसान बना हुआ है। जो भी भारत के खिलाफ चर्मपंथी दल काम कर रहे हैं, वो सभी अपनी गतिविधी नेपाल के रास्ते से ही कर रहे हैं। नेपाल के इन रास्तों पर कंटीले तार भी नहीं लगे हैं। तथा ना इतनी ज्यादा सुरक्षा का इंतजाम है। इन रास्तों को ट्रीटी आफ पीस एंड फ़्रेंडशिप नाम रखा गया है। नेपाल के इसी रास्ते से पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने PUBG वाले प्यार सचिन को पाने के लिए 2 देशों की सीमा पार कर गई और किसी को भनक तक नहीं लगी। Read Also: Urfi Javed: उर्फी जावेद की पीन वाली ड्रेस को देख अटक गई देखने वालों की नजरें लेकिन सचिन और सीमा हैदर को कोर्ट ने रिहा कर दिया है। लेकिन सीमा हैदर का भारत आने का मकसद सिर्फ प्यार ही है यां इस खुबसूरत चहरे के पिछे कोई और सच छुपा है। इस बात का डर सुरक्षा एजंसियों के लिए बना हुआ है। अगर ये प्यार के नाम पर धोखा हुआ तो इसका नुकसान सचिन के साथ-साथ पुरे देश को भी उठाना पड़ सकता है। सुरक्षा एजंसियों को सीमा हैदर की चुपके से नेपाल के रास्ते भारत आना बिना किसी रोकटोक के चार-चार बच्चों के साथ बात खटक रही है। लेकिन फिलहाल सीमा हैदर को कोर्ट ने रिहाई के आदेश देकर राहत दी है।