Dainik Haryana News

Seema Haider and Sachin Case: सीमा हैदर और सचिन घर से गायब!

 
Seema Haider and Sachin Case: सीमा हैदर और सचिन घर से गायब!
Seema Haider Update Today: सीमा हैदर और सचिन का प्यार का मामला पुरी तरह से सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों के पास बहुत से लोग मिलने के लिए जाते है। पुलिस ने सखताई दिखाते हुए सीमा हैदर और सचिन से मिलने वालों के आधार नंबर और नाम दर्ज कर रही है। Dainik Haryana News: #Seema Haider and Sachin Love Story(ब्यूरो): सीमा हैदर की जान का खतरा भी बताया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में जुबानी जंग भी छिड़ चुकी है। दोनों और से ही वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये मामला कहां जाकर शांत होगा इस बात का कोई अंदाजा नहीं। लोगों को इस बात पर यकीन करना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है कि सीमा हैदर सचिन के प्यार के लिए छुपकर चुपके से नेपाल के रास्ते होकर भारत आ पहुंची। आए दिन सीमा हैदर कुछ ना कुछ नया खुलासा करने में लगी है। Read Also: Kisan Yojana : किसानों के खाते में इस दिन आ सकती है 14वीं किस्त! सुरक्षा एजेंसियों को भी बहुत से ऐसे सवाल हैं जो सीमा हैदर को लेकर सक करने पर मजबूर करते हैं। प्यार के नाम पर कोई और साजिश तो नहीं चल रही। ये पाकिस्तान की कोई चाल तो नहीं पुलिस इसी बात की पुख्ता जांच करने में लगी है। आज जब मीडिया उनके घर पहुंची तो सीमा हैदर और सचिन घर पर नहीं मिले। घर के बाहर खड़े लोगों में कोई कहता है कि वो घर पर ही है तो कोई कह रहा है अब वो बिना पैसे बात नहीं करेंगे। जब मीडिया टीम घर के अंदर जाती है तो सीमा हैदर और सचिन वहां नहीं मिलते। Read Also: Urfi Javed: उर्फी जावेद को जिम वाली ड्रेस हो रही खुब वायरल बच्चे वहीं मिलते हैं, जब एक बच्चे से पुछा गया तो बच्चे ने बताया मम्मी डाक्टर के पास गई है। घर में सचिन का भाई मोजुद है लेकिन उसने किसी से भी बात करने से साफ मना कर दिया। सचिन के चाचा बताए जाने वाले एक सख्स से बात होती है और उनसे सीमा हैदर के बारे में पुछा जाता है तो उनका कहना था कि जांच चल रही है, अगर कोई गडबडी होगी तो वो जेल जाएगी। सुरक्षा एजेंसियों लगातार जांच कर रही है। बाहर खड़े दुसरे गांव के लोग जो सीमा हैदर को देखने आए थे, उनसे पुछा गया तो एक का जवाब था कि सीमा पांचवीं पास है लेकिन जिस प्रकार वो भारत आई हैं बोलने में इतनी एक्सपर्ट हैं। Read Also: DA Hike : इस राज्य ने इतना बढ़ा दिया महंगाई भत्ता, अगले महीने से मिलेगी इतनी सैलरी लगता नहीं है वो पांचवी पास है यां कोई पांचवीं पास कोई ऐसा कर सकता है। सीमा हैदर भारत आई हमें इस बात की खुशी है, लेकिन असली खुशी तब होगी जब हमारे देश की सुरक्षा एजंसी इस बात की पुष्टि करेगी की सीमा हैदर जो कह रही है वो सच है।