Dainik Haryana News

Seema Haider Case: सीमा हैदर और पति गुलाम हैदर मीडिया में आमने सामने, क्या हुई दोनों के बीच बातचीत

 
Seema Haider Case: सीमा हैदर और पति गुलाम हैदर मीडिया में  आमने सामने, क्या हुई दोनों के बीच बातचीत
Seema Haider and husband Ghulam Haider: देश में पिछले कुछ दिनों से दो ही मुद्दे चल रहे हैं। एक तो पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन का और दुसरा ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य। सीमा हैदर जो अपने प्यार को पाने के लिए सात समंदर पार तक आ गई। भारत के सचिन से लोकडाउन के समय पबजी खेलते हुए प्यार हुआ और प्यार का पागलपन इस कदर तक बढ़ गया की सीमा हैदर पाकिस्तान से सब कुछ छोड़कर अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते से ग्रेटर नोएडा सचिन के पास आ पहुंची। Dainik Haryana News: #Ghulam Haider Request To Modi government(चंडीगढ): लेकिन सीमा हैदर का मामला वायरल हो गया और कोर्ट तक पहुंच गया। हालांकि कोर्ट ने सीमा हैदर की रिहाई के आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन इस बीच मामले ने एक और नया मोड़ ले लिया। पाकिस्तान से सीमा हैदर के पति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वयक्ति मोदी सरकार से गुहार लगाता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में सख्स ने अपने आप को सीमा का पति गुलाम हैदर बताया। पति गुलाम हैदर का कहना है कि पहले उनके बच्चों को PUBG का गुलाम बनाय गया और फिर भारत ले जाया गया। गुलाम हैदर ने भारत मीडिया का सुक्रिया करते हुऐ कहा की उसे तो पता ही नहीं चल रहा था उसके बच्चे कहां है। मैने भारत की मीडिया का एक वीडियो देखा जिसमें उसके बच्चों को पुलिस कसटडी में देख उसके होंस उड़ गए। Read Also: UP Today Road Accidents: उतर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा हादसा  सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने मोदी सरकार तथा मीडिया को उसकी हेल्प करने को कहा तथा उसके बच्चों को उसके पास पहुंचाने की बात भी कही। गुलाम हैदर का कहना है कि वो मजदूर आदमी है, उसकी मोदी सरकार तथा भारत मीडिया उसके बच्चों को उसके पास पहुंचाने के लिए मदद करे। बात इतनी फैल चुकी है कि मीडिया सीमा हैदर के घर तक पहुंच गई है। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर साऊदी अरब में जाकर मजदूरी करते थे। पति गुलाम हैदर का कहना है कि वो साऊदी अरब में मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों को जरूरत की हर एक चीज भेज रहा था। मेरा कोई तलाक नहीं हुआ है। सब झुठ है। मेरे बच्चों को बहकावे में लेकर भारत ले जाया गया। उसे इस बारे में कुछ पता नहीं की उसके बच्चे कैसे भारत पहुंच गए। सीमा हैदर के पति तथा सीमा की बहन ने कहा है कि उनके बच्चों को वापस लाया जाए। पति ने मोदी सरकार से भी गुहार लगाई है। Read Also: Panchayat election Results in West Bengal Today: पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव के नतीजे आज, कैसा चल रहा माहौल सीमा हैदर और पति गुलाम हैदर को मीडिया के जरिए आमने सामने लाया गया तो दोनों में बहस देखने को मिली। एक और गुलाम हैदर का कहना है कि जो सजा का हकदार है उसे सजा दी जाऐ तो एक और सीमा हैदर अपने पति से तलाक चाहते हैं तथा जो देश की सरकार उसे सजा देना चाहे वो उसे मंजूर है। सीमा हैदर का कहना है कि उसका हिन्दू धर्म कबूल करने से गुलाम के साथ कोई रिश्ता नहीं रहा। सीमा ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया।