Dainik Haryana News

Seema Haider Case: क्या सीमा हैदर को भारत में रहने की मंजूरी मिली

 
Seema Haider Case: क्या सीमा हैदर को भारत में रहने की मंजूरी मिली
Seema Haider Case New Update: सीमा हैदर और सचिन का ये पबजी वाला प्यार अब इंटरनैशनल मुद्दा बनता जा रहा है। दोनों देशों की मीडिया आमने सामने है। पाकिस्तान से सीमा हैदर के पति और उसके घरवालों ने सीमा और उसके बच्चों के वापसी की मांग की है, तो सीमा हैदर किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। Dainik Haryana News: #PUBG Wala Love(नई दिल्ली): सीमा हैदर का कहना है कि वो हिन्दू धर्म अपना चुकी है और अब यंही रहेगी। यहां की सरकार उसे जो सजा देगी उसे मंजूर है। तो एक और सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर मोदी सरकार से गुहार लगाता नजर आ रहा है कि उसके बच्चों को उसके पास भेज दिया जाए। मामला और जोर पकड़ता जा रहा है। अब सवाल उठता है क्या सीमा हैदर भारत में रह सकती है। सबसे पहली बात तो सीमा हैदर गैर कानूनी तरीके से भारत में आई हैं, जो कानूनी जुर्म है। Read Also: Funny Jokes: चुटकलों का आनंद उठाएं पुलिस अभी भी सीमा हैदर के खिलाफ जांच में जुटी है। तथा उसके दस्तावेज की अच्छे से जांच हो रही है। सीमा हैदर और सचिन को कोर्ट से रिहाई मिलने का ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि उसको हर प्रकार से राहत मिल चुकी है। जांच एजंसियों ने अभी भी सीमा को निशाने पर रखा है, सबसे बड़ी बात ये सामने आई थी के जब पुलिस को सीमा मिली थी तो उसका मोबाइल टूटा हुआ मिला था। पुलिस उसको जोड़ कर इन्क्वायरी में लगी है। पुलिस को एक बात खटक रही है कि आखिरकर सीमा हैदर इतनी आसानी से भारत कैसे पहुंची। Read Also: Seema Haider Case: सीमा हैदर और पति गुलाम हैदर मीडिया में आमने सामने, क्या हुई दोनों के बीच बातचीत जब तक इस मामले में पुरी तरह से जांच पुरी नहीं होती तब तक सीमा को क्लीन चिट नहीं मिलेगी। किसी देश में रहने के लिए आपके पास वैध कागजात होने चाहिए जोकि सीमा के पास नहीं है।