Dainik Haryana News

Seema Haider Health: सचिन और सीमा की बिगड़ी तबीयत आचानक सामने आई ये मुश्किल

 
Seema Haider Health: सचिन और सीमा की बिगड़ी तबीयत आचानक सामने आई ये मुश्किल
 
Sachin and Seema Haider: सचिन और सीमा से लगातार पूछताछ जारी थी। सीमा हैदर सवालों के घेरे में लगातार फंसती ही जा रही हैं। ATS के सवालों का सीमा हैदर जवाब दैने में दिक्कत का सामना कर रही है। सीमा हैदर को लगातार निगरानी में रखा जा रहा है। Dainik Haryana News: #UP ATS(ब्यूरो): सीमा हैदर के जवाब से एटीएस संतुष्ट नजर नहीं आ रही। सीमा हैदर को और भी बहुत से सवालों का जवबा देना पड़ सकता है। देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूछताछ करना बहुत जरूरी है, जब तक इस बात का पुरी तरह से खुलासा नहीं हो पाता की सीमा हैदर जो कह रही हैं वो सच है। तब तक सीमा हैदर से सवाल जवाबों का ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा। सीमा हैदर 50 दिन भारत में बिना किसी को खबर लगे रही। लेकिन एक दिन पुलिस के सामने उनका सच आया और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। Read Also:IPS Success Story: पांच साल सफलता ना मिलने पर उठने लगे सवाल, आईपीएस बनकर दिया सबको जवाब इसके बाद से ही सीमा हैदर लगातार सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट पर है। सीमा हैदर की जान को खतरा भी हो सकता है इस बात को ध्यान में रखते हुए हर समय सचिन और सीमा हैदर जिस घर में रह रहे हैं उस पर हर समय पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। सीमा हैदर और सचिन से यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। लेकिन इस बीच एक बड़ी बात सामने आई है। सीमा हैदर और सचिन की तबीयत अचानक से खराब हो गई। दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है। Read Also: IPS Success Story: पांच साल सफलता ना मिलने पर उठने लगे सवाल, आईपीएस बनकर दिया सबको जवाब  सुरक्षा एजेंसियों को इस बात पर भी संदेह हो रहा है कि सीमा हैदर लगातार होने वाली जांच और पूछताछ से घबरा गई हैं। उनका सच सामने आने से डर रही हो सीमा हैदर। पूछताछ से बचने के लिए सीमा हैदर स्वास्थ का बहाना तो नहीं बना रही। सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस बात का पता लगाने में लगी हैं कि सीमा हैदर के संपर्क में और कौन-कौन है। सीमा हैदर से पूछताछ फिलहाल रोक दी गई है। बहुत से लोगों का कहना है कि सीमा हैदर पुछताछ से बचने के लिए ये सब नाटक कर रही हैं। Read Also: Manipur Hinsa Victims: मणिपुर में पीड़ितों से आपबीती सुन दहल जाएगा दिल! कुछ का कहना है ये सीमा हैदर की चाल है, फसती दिखी तो बहाना बना लिया। लोगों की इस बात में कितनी सच्चाई है और सीमा हैदर कहाँ तक सच बोल रही हैं, इस बात का खुलासा तो जांच पुरी होने के बाद ही पता चलेगा। जांच जड़ से की जा रही है। हर एक पहलु को ध्यान में रखा जा रहा है। लगातार जांच जारी है। सीमा हैदर की तबीयत ठिक होने के बाद फिर से पूछताछ शुरू की जा सकती है।