Seema Haider in ATS inquiry: ATS की पूछताछ में सीमा हैदर ने किए बड़े खुलासे
Jul 18, 2023, 17:14 IST
Seema Haider Case: सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी आज कल पुरी तरह से चर्चा में है। इस लव स्टोरी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा रखी है। जब मामला सामने आया था तो लव ट्रेंगल की और मुड़ गया था। Dainik Haryana News: #Seema Haider And Sachin Love(ब्यूरो): लेकिन जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ता जा रहा है, मामला जासूसी की और बढ़ रहा है। सीमा हैदर आए दिन कुछ ना कुछ खुलासा कर रही है जिसकी वजह से वो शक के दायरे में घिरती चली जा रही हैं। सीमा हैदर के कई झूठ भी सामने आए हैं। सीमा हैदर ने एक कागज में अपनी उम्र 2002 में जन्म लिखवाया है तो एक और दुसरे कागज में उनका जन्म 1994 में है। सीमा हैदर ने बताया था कि उनके भाई पाकिस्तान आर्मी में जाने के लिए तैयारी कर रहे है। Read Also: Business men Success Story: कपड़ो को बेच खड़ी कर दी 11 हजार करोड़ की कंपनी लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमा हैदर के भाई और चाचा दोनों पाकिस्तान आर्मी में भर्ती हैं। सीमा हैदर और सचिन को सोमवार को ATS की टीम पूछताछ के लिए ले गई थी। ATS में पूछताछ करने पर बताया जा रहा है कि सीमा हैदर ने English की लाइन फटाफट पढ दी। सीमा हैदर ने दिल्ली के और लोगों से भी संपर्क करने की बात सामने आ रही है। सीमा हैदर के पास 4 मोबाइल फोन और कुछ वीडियो केसेट भी मिले हैं। मोबाइल में किसी प्रकार का कोई डेटा नहीं मिल रहा। डेटा डिलिट कर दिया गया है। जब तक सीमा हैदर को लेकर पुछताछ पुरी नहीं हो जाती है। Read Also: Govt. Scheme : मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से 9 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास,12341.48 लाख रुपये की मिली सौगात तब तक जांच ऐसे ही चलती रहेगी। आए दिन सीमा हैदर को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सीमा हैदर और सचिन का मामला पुरी तरह से उलझता जा रहा है। जहां सीमा हैदर और सचिन रहते हैं, घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। किसी को सीमा हैदर और सचिन से बातचीत करने की अनुमति नहीं है। लव स्टोरी है यां फिर कोई गहरी साजिश इस बात को लेकर अभी भी पेंच फसा हुआ है। लगातार जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में लगी है।