Dainik Haryana News

Sehwag International School : अंबानी के स्कूल से इतना महंगा है सहवाग का स्कूल, जानें कितनी है एक महीने की फीस

 
Sehwag International School : अंबानी के स्कूल से इतना महंगा है सहवाग का स्कूल, जानें कितनी है एक महीने की फीस
Sehwag International School : साल 2014 में सहवाग ने इसे बैंकों से कर्ज लेकर बनाया था। किसी भी अच्छी फर्म को खोलने के लिए 20-30 करोड़ रुपए की लागत आती है। साल 2021 के आंकडे के अनुसार स्कूल का रेवेन्यू 125 करोड़ रुपए था। इस स्कूल में वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस 3 हजार रूपए और 1 साल की फीस 30 हजार रूपए है। यह फीस कक्षा 4 से 12 तक है। Dainik Haryana News,Sehwag International School Fees (NEW DELHI) : India टीम के धाकड़ बल्लेबाज सहवाग का सहवाग इंटरनेशनल स्कूल पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। सबसे पहले जब इस स्कूल की शुरुआत हुई थी तो 300 बच्चों से इसकी शुरुआत की गई थी और आज यहां हजारों बच्चे एडमिशन लेते हैं। सहवाग ने 23 एकड़ जमीन पर इसे बनाया था और बैंकों से कर्ज लेकर बनाया गया था। READ ALSO :Chanakya Niti : चाणक्य की यह बातें बिजनेस को बना देंगी सफल साल 2014 में सहवाग ने इसे बैंकों से कर्ज लेकर बनाया था। किसी भी अच्छी फर्म को खोलने के लिए 20-30 करोड़ रुपए की लागत आती है। साल 2021 के आंकडे के अनुसार स्कूल का रेवेन्यू 125 करोड़ रुपए था। इस स्कूल में वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस 3 हजार रूपए और 1 साल की फीस 30 हजार रूपए है। यह फीस कक्षा 4 से 12 तक है। क्लास 4 से 8 तक एक साल की फीस 4 लाख रुपए, 9 से 12 तक की फीस 4.14 लाख रुपए है। इसमे ट्यूशन, बोर्ड और स्पोर्ट्स फीस भी शामिल की गई है। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की बात की जाए तो कक्षा LKG से 7वीं तक फीस 1.70 लाख रुपए है और 8से 10वीं तक की फीस 1.80 हजार रूपए है। कंप्यूटर लैब के लिए फीस 7 हजार रूपए तक जाती है। रिफंडेबल राशि 30 हजार तक जाती है। सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपए है। READ MORE :Dog Bite: गली के कुत्तों का ममला पहुंचा कोर्ट, कुत्तों का कुछ करने की लगाई गुहार