Serial News: बीच शो के ही भगवान को प्यारे हो गए ये 4 सितारे
Nov 23, 2023, 16:24 IST
Latest News: जीव यां मरण किसी के के हाथ मे नहीं है। बहुत से सितारे हैं जो सभी को पसंद आए, लेकिन बीच शो ही इस दुनिया को अलविदा कहते चले ये सितारे। Dainik Haryana News:Serial News(चंडीगढ़):आज आपके लिए ऐसे सितारों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो बीच शो के चलते ही अपने चाहने वालों को इस दूनिया से अलविदा कह गए। 1. इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है सिरियल मिसीज कौशिक में सीमरन का किरदार निभाने वाली रूबिना शेरगिल का अचानक से निधन हो गया था। Read Also: चीन में फैली रहस्यमय बीमारी, WHO भी हैरान 2. तारक महता का उल्टा चश्मा सीरियल में डाक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद बीच शो के चलते ही दिल का दौरा पड़ने से दूनिया को छोड़कर चले गए थे। 3. सुरेखा सिकरी, जिनको दादीसा के नाम से भी बुलाया जाता था, प्रदेश में है मेरा दिल सीरियल के सेट पर ही बेहोश हो गई थी और चल बसी थी। 4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक और फैमस किरदार नट्टू Kaka का असल घनश्याम नायक भी बीच शो को छोड़ चल बसे थे। Read Also:Success Tips: सफलता पानी है तो पल्ले बांध लो ये 10 बातें 5. रीमा लागू जो कमाल की अदाकारा थी और उनको बहुत पसंद किया जाता था, नामकरण सीरियल के चलते चल बसी थी। ये सितारे बीच सीरियल को चलते छोड़ ही भगवान को प्यारे हुए थे। इन सभी किरदारों ने अपनी अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता है।