Dainik Haryana News

Share Market : शेयर बाजार से बाहर होने जा रही ये कंपनी, सुनते ही निवेश हुए पागल

 
Share Market : शेयर बाजार से बाहर होने जा रही ये कंपनी, सुनते ही निवेश हुए पागल
Stock Market : शेयर बाजार में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि शेयर बाजर से एक कंपनी बाहर होने जा रही है। आइए जानते हैं कौन सी है वो कंपनी। Dainik Haryana News,Share Market Update(ब्यूरो): श्रेयस शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड( Shreyas Shipping & Logistics Limited) को डीलिस्टिंग के लिए स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई से मंजूरी मिल गई है। ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स ने 21 मई को भारतीय सहायक कंपनी के शेयर को डीलिस्ट करने का ऐलान किया था. READ ALSO :Gold Price Down : 6 हजार रूपये प्रति ग्राम सोना खरीदने का मौका दे रही केंद्र सरकार, अभी कर ले खरीदरी जिसके बाद यह प्रस्ताव 24 मई को निदेशक मंडल की और से 3 जुलाई को विशेष प्रस्ताव के जरिये श्रेयस शिपिंग को मंजूरी मिल चुकी है। 8 सितंबर को इसके लिए घोषणा की गई है। नियमों के तहत बायबैक के लिए शेयर की न्यूनतम कीमत 292 रूपये प्रति शेयर है। ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स ने 338 रूपये की सांकेतिक कीमतों पर श्रेयस शिपिंग के शेयर की पेशकण की है। ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स के पास 1,54,66,650 शेयर हैं। श्रेयस शिपिंग के इक्विटी शेयर्स के अधिग्रहण को हटाया जाएगा। कंपनी की पेड अप इक्विटी शेयर पूंजी का 70.44 प्रतिशत है। READ MORE :Teach These Things to Children: अगर अपने बच्चों को बनाना चाहते हैं, बेहतर इंसान तो जरूर सिखाएं ये बातें बता दें, नोवावन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड डी जिस्टिंग प्रक्रिया पर मैनेजर के रूप में काम कर रहा है। शेयर बाजर के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कंपनी के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर में दो प्रतिशत की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। बाद में इसमें मामूली सुधार देखा गया. गुरुवा के कारोबारी सत्र में शेयर 381.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.कल ही शेयर में 7 रूपये की गिरावट देखने को मिल रही है।