Dainik Haryana News

Share Price Today : 30 रूपये का शेयर 1100 के पार, निवेशक हुए मालामाल

 
Share Price Today : 30 रूपये का शेयर 1100 के पार, निवेशक हुए मालामाल
Stock Market : अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बहुत से ऐसे शेयर ऐसे होते हैं जो निवेशकों को एक साथ ही मालामाल कर देते हैं। ऐसा ही एक शेयर है जो रातोंरात में 1100 रूपये के पार गया है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में। Dainik Haryana News, Stock Market(चंडीगढ): आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस शेयर ने पांच सालों में ही निवेशकों की चांदी बना दी है। इस शेयर को मल्टीबैगर शेयर भी कहा जाता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैंTanla Platforms की जिसने पांच सालों में निवेशकों की झोली भर दी है। पिछले पांच सालों की बात की जाए तो ये शेयर सिर्फ 30 रूपये का ही था जो अब 1100 रूपये पहुंच चुका है। READ ALSO:Gold Price : 2700 रूपये सस्ता हुआ सोना! चांदी में भी नरमी

जानें कितने बढ़े शेयर?

दिसंबर 2018 में कंपनी के शेयर के एनएसई पर क्लोजिंग दाम 29.65 रूपये था। इसके बाद आराम आराम से 2020 में तेजी आई और 70 रूपये तक पहुंचे। 2020 के अंत तक इसके दाम 850 रूपये के पार थे। हालांकि, 2020 में शेयर ने 2 हजार पार कर लिये थे लेकिन उसके बाद थोड़ी कीमतों में कमी आई। मार्च 2023 में शेयर की कीमत 550 रूपये लेकिन कल 14 अगस्त 2023 को शेयर की कीमतें 1108.50 रूपये पर चल रही हैं। 52 वीक हाई प्राइज की बात की जाए तो वह 1317.95 रहा और 52 वीक का लो प्राइज 493 रूपये रहा है। READ MORE :Breaking News: अपने ही घरों में कैद हुए लोग, जन सैलाब ऐसा जिसे 100 मीटर की दुरी तय करने में ही लग गए कई घंटे