Shimla-Manali Tour : नए साल पर कर रहे हैं शिमला-मनाली जाने का प्लान तो आज ही जरूर जान लें वहां का हाल
Dec 26, 2023, 19:30 IST
Shimla-Manali News : भारत के लोग सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा शिमला- मनाली में बर्फ देखने के लिए आते हैं। ऐसे में अगर आप भी शिमला -मनाली के लिए जाना चाहते हैं तो पहले वहां पर रास्ते के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Shimla-Manali Today News(New Delhi): हिमाचल में जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बर्फ बारी देखने के लिए लोग शिमला - मनाली में जाते हैं। ऐसे में सोनमर्ग में जाने वाले सारे रास्ते बंद हो गए हैं। वहां पर कोई भी वाहन आगे नहीं जा रहा है। अगर आप बिना किसी जानकारी व बर्फ बारी का हाल देखे बिना मनाली में चले जाते हैं तो कहीं आपको वापस ना आना पड़ जाए। READ ALSO :Weather Update : मौसम विभाग ने देश के इन इलाकों में किया बारिश का अलर्ट जारी, तापमान गिरकर पहुंचेगा इतनी डिग्री