Dainik Haryana News

Shimla Shiv temple land slide accident: शिमला में भयानक हादसा शिव मंदिर में 21 लोगों की मौत

 
Shimla Shiv temple land slide accident: शिमला में भयानक हादसा शिव मंदिर में 21 लोगों की मौत
Shiv Temple accident: शिमला के समर हिल में बड़ा हादसा हुआ है। लैंड स्लाइड के होने से एक प्राचीन मंदिर उसकी चपेट में आ गया। जिसकी वजह से शिव मंदिर धंस गया और इसके अंदर 20 से 25 लोगों के दबे होने की खबर है। अचानक से हुए लैंड स्लाइड में 9 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं और 20 से 25 लोगों के और दबे होने की खबर है। Dainik Haryana News: Shimla land slide accident(ब्यूरो): आज शिमला के समर हिल में बने प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ थी। लोग भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे थे। आज सोमवार होने की वजह से मंदिर में और दिनों से ज्यादा भीड़ थी। अचानक से हुए लैंड स्लाइड ने शिव मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया। शिव मंदिर के धंसने से उसके अंदर मौजूद लोग वहीं फंस गए। लोगों के शवों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। बाकी बचे लोगों को भी निकालने की कोशिश जारी है, सुबह से ही रेस्क्यू टीम लगी हुई है। Read Also: Chandrayaan 3: यहां तक सुरक्षित पहुचा चंद्रयान 3, लेकिन आगे आने वाली है सबसे बड़ी चुनौती सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौके पर पहुंच वहां का जायजा लिया। शिमला CM ने मौके का जयाजा लेते हुए लोगों से अगले 48 घंटों तक बाहर ना निकलने की अपील की है। तथा कल 15 अगस्त से पहले ही हुए इस बड़े हादसे को लेकर शौक जताते हुए इसे दुखद घटना बताया है। लगातार हो रही भारी बारिश और लैंड सलाइड की वजह से बहुत सी जगह से लोगों के फंसे होने की खबर आ रही है। हिमाचल के मंडी में भारी बारिश की वजह से एक बार फिर से तबाही का मंजर सामने आ रहा है। एक बार फिर से व्यास नदी खतरे की घंटी बजाने लगी है। पिछले तीन दिन से हिमाचल के मंडी में लगातार बारिश की वजह से कई गाड़ीयां फंसी हैं। कुललु सड़क पर पर भी लैंड सलाइड की वजह से सड़क धसी। भारी बारिश और लैंड सलाइड की वजह से कई पर्यटक फंसे है, Read Also: Haryana Scheme : हरियाणा सरकार बेटियों को दे रही 5 हजार रूपये, कौन ले सकता है योजना का लाभ जिनको रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है। हिमाचल के पुरानी मंडी में भी भु स्खलन से मलबे में कई गाड़ियां दबी होने की खबर। लगातार हो रही बारिश से पेड़ पौधे भी उखड़कर सडकों पर गिरने लगे हैं। प्रशासन ने लोगों से अगले 2 दिन तक घरों में रहने की अपील की है तथा पर्यटकों को भी आने से मना किया है। लगातार रेस्क्यू टीमें अपने काम पर लगी हैं।