Shubhman Gill Family: भारत के 24 साल के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल आजकल खुब चर्चा में चल रहे हैं। जिस हिसाब से वो रन बना रहे हैं लोग उनको आने वाला विराट कोहली कह रही है। अगर किसी खिलाड़ी की तुलना विराट कोहली से की जाए तो कोई छोटी बात नहीं है।
Dainik Haryana News: Shubhman Gill Family Picture(नई दिल्ली): विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती है और शुभमन गिल की विराट कोहली से। एक क्रिकेट का भगवान तो दुसरा क्रिकेट का किंग। शुभमन गिल की फैमली की शानदार तस्वीरें आपके लिए लेकर आए हैं। शुभमन गिल भारत के उभरते हुए सितारे हैं। आने वाले समय में इनका नाम बहुत उपर तक जाना है। अब तक शुभमन गिल ने जीतना भी क्रिकेट खेला है बड़ा ही जबरदस्त रहा है। शुभमन गिल की फैमली काभी स्टाइलिश और खुबसूरत है।
Read Also: Elvish Yadav : सांपों की तस्करी में फंसे एल्विश यादव! एक झलक उनकी माता जी पर
शुभमन गिल की मां का नाम किरत गिल है। किरत अपने बेटे को होंसला देने स्टेडियम पहुंच रही हैं।बात करें उनके स्टाइल और लुक की तो वो इस मामले में युवा पीढ़ी को टक्कर देती नजर आती हैं। शुभमन गिल की बहन का नाम शहनील गिल है। दोनों ही भाई बहन अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। एक बच्चे की कामयाबी के पिछे उसके माता पिता का बहुत बड़ा रोल होता है और यही किया गिल के माता पिता ने। गिल को पढ़ाई के साथ-साथ उनके क्रिकेट के जूनून को भी जींदा रखा और अच्छी ट्रेनिंग दिलवाई। जब भी शुभमन गिल को समय मिलता है वो अपने परिवार के साथ घुमने निकल पड़ते हैं।
Read Also: Virat Kohli Dance Video: बीच मैच में ही विराट कोहली लगे नाचने वीडियो तेजी से वायरल विश्व कप 2023 की शुरूआत में गिल डेंगु से पीड़ित थे और पहले दो मैच वो खेल नहीं पाए थे। इसके बाद शुभमन ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच खेला और उनका खेल अब तक बड़ा ही शानदार रहा है। कल के मैच में जो श्रीलंका के साथ हुआ था, शुभमन गिल अपने शतक से चुक गए और 92 रन पर आऊट हो गए।