Shubhman Gill Update: शुभमन गिल बाहर तो ईशान किशन भी होंगें बाहर, इस दिग्गज ओपनर की होगी टीम इंडिया में वापसी!
Oct 13, 2023, 17:28 IST
India vs Pakistan World Cup 2023 Match: भारत की शुरूआत विश्व कप 2023 में बड़ी ही जबरदस्त रही है। पहला मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 ओवर में जीता। दुसरा मैच 35 ओवर में जीता अफगानिस्तान के खिलाफ । Dainik Haryana News: IND vs PAK Match 14 OCT(नई दिल्ली): टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल(Shubhman Gill Update)के बीमार होने के बाद ओपनिंग की समस्या बनी हुई है। ईशान किशन ने पिछले मैच में अच्छा खेल दिखाते हुए 47 रनों की पारी खेली। लेकिन खबर सामने आ रही है कि ईशान किशन भी बेंच पर नजर आ सकते हैं और इस दिग्गज ओपनर की वापसी हो सकती है।कल भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबला होने वाला है। Read Also: Amitabh Bachchan Car Collection: अमिताभ बच्चन फिल्म ही नहीं कार क्लेकशन में भी हैं महानायक ये मुकाबला काफी हाई वोलटेज रहता है। ईशान किशन क्या इस मैच में ओपनिंग का भार संभाल पाएंगे यां फिर शुभमन गिल की वापसी होगी। यां कोई तीसरा ही ओपनर प्लेयर आने वाला है टीम इंडिया का हिस्सा बनने। कल के मैच में शुभमन गिल के खेलने और ना खेलने पर सवाल बना हुआ है। टीम मनेजमेंट ऐसे में ॠतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल कर सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ बड़ी ही जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। Read Also: Health Tips : कब नहीं खाना चाहिए शरीफा ऐसे में कल के हाई वोलटेज मुकाबले के लिए उनको बतौर ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है। ॠतुराज गायकवाड़ अकेले ही अपने दम पर मैच को बदलने की काबिलियत रखते हैं।