Sim Card New Rule: सिम कार्ड धारकों के लिए बड़ी अपडेट, आ गया नया रूल, पुरानी सिम होगी बंद!
Apr 12, 2023, 12:51 IST
Old Sim Card All Close: भारत सरकार की और से सिम कार्ड को लेकर आई बड़ी अपडेट। सरकार के इस नए नियम से धोखाधड़ी पर लगेगी रोक। किए जाएंगे बड़े बदलाव। पुरानी सिम हो सकती है बंद। चाहे किसी भी कंपनी का सिम कार्ड हो सरकार के नए नियमों के अनुसार बंद हो जाएंगे। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के अंत तक। Dainik Haryana News: Sim Card New Update: सिम कार्ड आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सिम कार्ड के बिना बहुत से कामों पर रोक लग जाएगी। जो ये आनलाइन नेटवर्क फैला है बिना सिम कार्ड के। सिम कार्ड तो आज के समय में मनुष्य का हार्ट बनता जा रहा है। सिम कार्ड के बिना महंगे से महंगा मोबाइल फोन भी डिब्बा बन जाएगा। बिना सिम कार्ड किसी भी प्रकार का आनलाइन काम नही हो पाएगा। इंटरनेट बंद हो जाएंगे। और आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट आज के समय में मनुष्य का जीवन कैसा है। Read Also: FD Rates : ग्राहक हुए मालामाल, इस बैंक ने बढ़ा दी FD पर ब्याज की दरें लेकिन आज साईबर क्राइम इतना बढ़ चुका है। सिम कार्ड की वजह से बहुत से फ्राड हो रहे हैं। जब पुलिस कार्रवाही करते हैं तो सिम कार्ड की डिटेल्स फर्जी पाई जाती है और पुलिस सही अपराधी को पकड़ नही पाती। जिसको देखते हुए भारत सरकार ने सिम कार्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है(Sim Card New Rule)। सरकार के इन नए नियमों से सभी पुरानी सिम बंद हो सकती है। बढ़ते फर्जीवाडे को रोकने के लिए सरकार ने सभी पुरानी सिम बंद करने का आदेश दिया है। सभी फर्जी सिम कार्ड को बंद करने का आदेश दिया है। Read Also: Hotel Without Walls And Roof: बिना दिवारों और छत वाला होटल, खुले आसमान के नीचे बुकिंग के लिए किराया जान उड़ जाएंगे होश