Dainik Haryana News

Sirsa News : सिरसा में इस जगह की चाय की चुस्की लेने आते हैं दूर-दूर से लोग

 
Sirsa News : सिरसा में इस जगह की चाय की चुस्की लेने आते हैं दूर-दूर से लोग
 Sip Of Tea : देश में अधिक जनसंख्या चाय की शौकीन है। बहुत से लोग चाय को चुस्कियां के साथ पीते हैं कोई अखबार पढ़ते समय पीता तो कोई अपने थकान को दूर करने के लिए चाय को पीते हैं। चाय के साथ ही दिन की शुरुआत होती है। Dainik Haryana News,Tea Lover(चंडीगढ़): लोग चाय के प्रेमी है जो पूरा दिन चाय पीते हैं हमारे भारत में चाय की दुकान सबसे ज्यादा चलती है क्योंकि चाय का चाय का लिए बिना कोई नहीं रह सकता।आप सिरसा हरियाणा में रहते हैं तो बीटूटी स्टाइल के नाम से एक दुकान है इसको की चाय पीने के बाद किसी व्यक्ति से बिना चाय पिए नहीं रहा जाता क्योंकि इसकी चाय इतनी स्वादिष्ट होती है कि हर बार पीने का मन करता है। इसकी इच्छा इतनी मशहूर है कि लोग दूर-दूर से इसकी चाय को पीने के लिए आते हैं। READ ALSO :ENG vs AUS Live Match: इंग्लैंड के पास विश्व कप 2023 में दुसरी जीत का अच्छा मौका यहा की चाय पुरानी है क्योंकि यहां चाय बनाते समय चाहे को मिट्टी की केतली में रखकर उसे भट्टी में रखा जाता है ।और बहुत सारे उबाल दिए जाते हैं जिससे चाय का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है।उम्र का व्यक्ति यहां की चाय की चुस्की का आनंद लेने के लिए जरूरत है। क्योंकि यहां की चाय अगर एक बार पी ली जाए तो उसे छोड़ने का मन नहीं करता। हरियाणा के सिरसा में यह चाय की दुकान सर पूरी हनुमान मंदिर वाले रोड पर है यहां एक 35 वर्षीय देशराज नहीं चाय की दुकान एक टपरी के नीचे शुरू की थी तब से यह दुकान पूरे -जोरो से चल रही है। जिसे अब उनके बेटे चरणजीत और शुभम चलाते हैं।यह चाय की दुकान लकड़ी से बनी हैं। पहचान की दुकान इस तरह की है कि इसमें पुराने तरीके से चाय बनाई जाती है सभी लोग इस चाय के दीवाने हैं। READ MORE :Small Business Idea: घर बैठे ही इस बिजनेस से कमा सकते हैं महिने के 60 हजार तक