Dainik Haryana News

Skill Employment : कौशल रोजगार को करें बंद, और हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रर्दशन

 
Skill Employment : कौशल रोजगार को करें बंद, और हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रर्दशन
Latest Update :  जिले के छात्रों ने कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय में कौशल रोजगार निगम बंद कर स्थाई भर्ती व अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,छात्रों का कहना एजुकेशन पर टैक्स और फिल्में टैक्स फ्री. Dainik Haryana News :  Skill Employment :कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय पर आज दिन भर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया। सुबह से दोपहर तक कभी किसानों ने तो कभी पूर्व सैनिकों ने अपनी जायज मांगो को लेकर प्रदर्शन किया।  छात्रों का कहना हैं कि सी.ई.टी परीक्षा (CET Exam) को क्वालीफाई नेचर का किया जाए। सरकार ने फैसला लिया था कि पोस्ट के अनुसार सिर्फ 4 गुना यूवाओ को ही परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।   जिस से की कुछ ही युवाओं की पुनरावृति होगी और ज्यादातर यूवाओ को नौकरी के लिए परीक्षा देने का अवसर नहीं मिलेगा। इनमें वो भी लोग भी शामिल है जो महामारी के समय में उम्र पूरी कर चुके है या अगले वर्षों में उम्र पूरी कर लेंगे। सभी युवाओं को परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए, जिन्होंने सीईटी परीक्षा (CET Exam)उत्तीर्ण की है।युवा छात्र नेता भारत बराड़ ने कहा कि सीईटी की परीक्षा पात्रता परीक्षा है, अगर कोई विद्यार्थी पात्र है तो उसको मौका मिलना चाहिए। READ ALSO :Indian idol Season 13 की ट्रॉफी इस सिंगर ने की अपने नाम, विराट कोहली भी करते हैं इनको फोलो  अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो सरकार को युवाओं के रोष का सामना करने के लिए तयार रहना होगा । भारत बराड़ ने कहा सीईटी क्वालीफाई नेचर का किया जाए अन्यथा हरियाणा का युवा एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा। युवा नेता शुभम राणा ने कहा कि राज्य सरकार के सभी खाली पदों पर पदों की तय सीमा भर्ती कराई जाएं।   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारा हरियाणा बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में पहले नंबर पर है। ऐसा करने से हमारा हरियाणा में सुधार आएंगे और बेरोजगारी भी कम होगी। सरकार को चाहिए की युवाओं को शिक्षा प्रदान की उन्हे शिक्षित करे ओर उन्हे रोजगार प्रदान करे। READ MORE : Haryana News : हरियाणा रोडवेज की बसों में इस उम्र के लोगों का भी हुआ आधा किराया वही युवा नेत्री रीमन बिडलान ने कहा कि जो युवा काफी सालों से कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे और कोरोना काल के दौरान उनकी आयु सीमा समाप्त हो चुकी है, जिसकी वजह से वह युवा हताश है। इसलिए मुख्यमंत्री युवाओं के बारे में सोचें और जिन युवाओं की कोरोना काल के दौरान आयु सीमा समाप्त हो चुकी है उनको आयु में छूट दी जाए।