Dainik Haryana News

SL vs AFG Live Match: अफगानिस्तान के आगे श्रीलंका की हालत पतली

 
SL vs AFG Live Match: अफगानिस्तान के आगे श्रीलंका की हालत पतली
Afghanistan and Sri Lanka Live: विश्व कप में अगर सबसे ज्यादा किन्ही टीमों ने प्रभावित किया है तो वो है अफगानिस्तान और नीदरलैंड। दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीत चुकी हैं। सबसे खराब खेल रहा है तो वो है इंग्लैंड और पाकिस्तान, श्रीलंका भी कुछ खास नहीं खेल रही। Dainik Haryana News: Today World Cup 2023 Live(चंडीगढ़): आज अफगानिस्तान और श्रीलंका (SL vs AFG Live )के बीच मुकाबला शुरू हुआ ठिक 2 बजे। अफगानिस्तान ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की ताकत है गेंदबाजी और वो उसी ओपसन के साथ सबसे पहले जाते हैं। अफगानिस्तान का ये विश्व कप बड़ा ही अच्छा घटा है। Read Also: Ration Card Holders : कल से राशन कार्ड धारकों के लिए नियमों में बदलाव, जान लें अभी पिछला मैच पाकिस्तान को हराकर आई है और आज श्रीलंका के साथ भी जबरदस्त खेल दिखा रही है। श्रीलंका का खेल इस विश्व कप में बड़ा ही साधारण रहा है। जिस टक्कर के लिए श्रीलंका टीम जानी जाती थी वो इस बार देखने को मिली नहीं। एक बार फिर से श्रीलंका टीम मुश्किल में नजर आई है। अफगानिस्तान एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी में दम दिखाती दिखी है। Read Also: Hisar News : हिसार जिले में इतने पदों पर निकली बंपर भर्तियां, बिना परीक्षा के होगी नियुक्ति श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। अफगानिस्तान को एक बार फिर से पाकिस्तान के मैच वाला जलवा दिखाना होगा। अफगानिस्तान को जीत के लिए 242 रनों की दरकार।