Small Business Ideas : महज ही दिनों में करोड़पति बना देगी इस पेड़ की खेती, बीज, पत्तियां, छाल, लकड़ी सबकुछ बिकेगा
Jun 16, 2023, 08:36 IST
New Business Idea : फसलों के कम दाम मिलने की वजह से किसान अब दूसरी खेती भी साथ में करने लगे हैं जैसे किसी भी पेड़ की खेती जिसमें लागत कम होती है और कमाई ज्यादा आती है। आज हम आपको ऐसे ही एक पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती में आपको लागत तो कुछ भी नहीं आएगी और पैसा खूब कमा लोगे। Dainik Haryana News :#Home Business Ideas (नई दिल्ली) : अगर आप भी कुछ ही दिनों में पैसा कमाना चाहते हैं। आज के इस महंगाई के दौर में कौन नहीं अमीर बनना चाहता है। अगर आप भी ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे पेड़ की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी लकड़ी, छील, पत्ती सब कुछ बिकता है और आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कैसे होगी इस पेड़ की खेती और कौन सा है वो पेड़। फसलों के कम दाम मिलने की वजह से किसान अब दूसरी खेती भी साथ में करने लगे हैं जैसे किसी भी पेड़ की खेती जिसमें लागत कम होती है और कमाई ज्यादा आती है। आज हम आपको ऐसे ही एक पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती में आपको लागत तो कुछ भी नहीं आएगी और पैसा खूब कमा लोगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं महोगनी के पेड़( mahogany trees) की जो काफी इस्तेमाल में आता है और विदेशों तक भी इसकी मांग है। महोगनी का पेड़ 12 सालों में बनकर तैयार होता है और इसका बीज, छाल, लकड़ी सबकुछ ही बिकता है।