Dainik Haryana News

Small Business Ideas : महज ही दिनों में करोड़पति बना देगी इस पेड़ की खेती, बीज, पत्तियां, छाल, लकड़ी सबकुछ बिकेगा

 
Small Business Ideas : महज ही दिनों में करोड़पति बना देगी इस पेड़ की खेती, बीज, पत्तियां, छाल, लकड़ी सबकुछ बिकेगा
New Business Idea : फसलों के कम दाम मिलने की वजह से किसान अब दूसरी खेती भी साथ में करने लगे हैं जैसे किसी भी पेड़ की खेती जिसमें लागत कम होती है और कमाई ज्यादा आती है। आज हम आपको ऐसे ही एक पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती में आपको लागत तो कुछ भी नहीं आएगी और पैसा खूब कमा लोगे। Dainik Haryana News :#Home Business Ideas (नई दिल्ली) : अगर आप भी कुछ ही दिनों में पैसा कमाना चाहते हैं। आज के इस महंगाई के दौर में कौन नहीं अमीर बनना चाहता है। अगर आप भी ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे पेड़ की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी लकड़ी, छील, पत्ती सब कुछ बिकता है और आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कैसे होगी इस पेड़ की खेती और कौन सा है वो पेड़। फसलों के कम दाम मिलने की वजह से किसान अब दूसरी खेती भी साथ में करने लगे हैं जैसे किसी भी पेड़ की खेती जिसमें लागत कम होती है और कमाई ज्यादा आती है। आज हम आपको ऐसे ही एक पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती में आपको लागत तो कुछ भी नहीं आएगी और पैसा खूब कमा लोगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं महोगनी के पेड़( mahogany trees) की जो काफी इस्तेमाल में आता है और विदेशों तक भी इसकी मांग है। महोगनी का पेड़ 12 सालों में बनकर तैयार होता है और इसका बीज, छाल, लकड़ी सबकुछ ही बिकता है।

जानें कैसे होगी इस पेड़ की खेती(tree will be cultivated) :

इस पेड़ की खेती करने के लिए अच्छी उपजाऊ मिट्टी होनी चाहिए, सही से पानी की निकासी होनी चाहिए क्योंकि, इस पेड़ पर पानी का कोई ज्यादा असर नहीं होता है। पहाड़ी इलाके में आपको इसकी खेती नहीं करनी चाहिए क्योंकि वहां पर ना ही तो पानी रूकता है और हवा का बहाव भी काफी तेज होता है तो पेड़ टूट भी सकते हैं। READ ALSO : Haryana News : हरियाणा सरकार ने राज्य बाल कल्याण परिषद के बजट को 25 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपये किया

कितनी होगी कमाई(How much will be earned) :

इस पेड़ से 12 साल बाद कमाई की बात की जाए तो यह एक हजार रूपये किलो बिकता है और 2 हजार ये लेकर 2500 रूपये प्रति क्यूबिक फीट इसकी लकड़ी बिकती है। इसकी लकड़ी का इस्तेमाल कई बीमारियों की दवा बनाने के लिए किया जाता है और मच्छर मारने की भी दवा इसी पेड़ की लकड़ी से बनती है। अगर आप एक एकड़ में इस पेड़ की खेती करते हैं तो इससे 80 लाख से लेकर एक करोड़ रूपये तक की कमाई आ कर सकते हैं। आज ही आपको भी इस पेड़ को अपने खेत में लगा देना चाहिए। READ MORE : Special Beer : हरियाणा में ये खास बीयर सरेआम पीने पर नहीं पकड़ती पुलिस, आप भी जानें कारण

किसा काम में इस्तेमाल होती है इसकी लकड़ी :

इस पेड़ का इस्तेमाल गहने, जहाज, प्लाईवुड, सजावट, फर्नीचर, मूर्तियां आदि चीजों के बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। कई तरह की दवाई भी इससे बनाई जाती हैं जैसे वार्निश, साबुन और पेंट जैसी चीजें भी इससे बनाई जाती हैं। कई तरह के कीटनाशक दवाई और मच्छर मारने की दवा भी इनसे बनाई जाती है।