Dainik Haryana News

Smallest Hill Station: देखिए भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की बेहद खूबसूरत तस्वीरें

 
Smallest Hill Station: देखिए भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की बेहद खूबसूरत तस्वीरें
Indias Hill Stations: अगर आप एक बार इस हिल स्टेशन पर चले जाते हैं तो दोबारा वहां से आने का मन नहीं करेगा और अगर आ भी जाओंगे तो बार बार वहां पर जाने का मन करेगा। लेकिन ये जगह काफी खतरनाक भी है यहां पर जाना किसी खतरे से खाली नहीं है। आइए खबर में जानते हैं इस हिल स्टेशन के बारे में। Dainik Haryana News :#Smallest Hill Station In Indian (नई दिल्ली):हमारे देश भारत में बहुत सारी ऐसी प्राकृतिक जगह हैं जहां पर लोग घूमने के लिए जाते हैं और वादियों का मजा लेते हैं। इन वादियों में जाने के बाद लोगों को सुकून मिलता है। अगर आप भी कहीं घूमने के बारे में प्लान बना रहे हैं तो हम आपको भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। लोग हिमाचल और उत्तराखंड जैसी प्राकृतिक जगहों पर जाकर अपनी छुट्टियां मनाते हैं और वहां के मौसम का नजारा लेते हैं। बता दें यहां पर विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं। लेकिन अगर आपको इन जैसी खूबसूरती एक छोटी सी जगह पर मिले तो आपको वहां जाने की जरूत ही नहीं होगी। READ ALSO :UPSC Success Story : सरकारी स्कूल के बच्चे ने बिना कोचिंग के पास किया यूपीएससी की परीक्षा जी हां, अगर आप एक बार इस हिल स्टेशन पर चले जाते हैं तो दोबारा वहां से आने का मन नहीं करेगा और अगर आ भी जाओंगे तो बार बार वहां पर जाने का मन करेगा। लेकिन ये जगह काफी खतरनाक भी है यहां पर जाना किसी खतरे से खाली नहीं है। आइए खबर में जानते हैं इस हिल स्टेशन के बारे में।

माथेरान हिल स्टेशन(Matheran Hill Station) :

महाराष्ट्र के रायगढ़( Raigad in Maharashtra) में स्थित माथेरान हिल स्टेशन (Matheran Hill Station )भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन है। ये जगह इतनी खूबसूरत है कि बड़े बड़े हिल स्टेशनों को भी पीछे छोड़ता है। वैसे तो यह जगह काफी खतरनाक है जहां पर सभी जगह ऊंचे नीचे राश्ते हैं। अगर आप यहां पर आने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें यहां पर आपको टॉय ट्रेन के द्वारा ही आना होगा। ये ट्रेन पहाड़ी राश्तों पर चलने के लिए बनाई गई हैं और ये ऊंची जगहों पर चढ़ती हैं। इन ट्रेनों से आपको इस हिल स्टेशन के नजारे नजर आते हैं। READ MORE : New Railway Line In Haryana : हरियाणा के नए रेलवे रूट पर इस दिन से दौड़ेगी ट्रेन यहां पर आपको किसी भी तरह का प्रदूषण देखने को नहीं मिलता है। लोगों को किसी भी तरह की बीमारी नहीं होती है। लोगों को यहां पर पहाड़ों पर चढ़ने के लिए किसी भी पेट्रोल और डीजल( petrol and diesel) से चलने वाले वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। गधे, घोड़े और हाथ से चलने वाली रिक्शाओं का इस्तेमाल किया जाता है। वहां पर आपको 20 से ज्यादा व्यूप्वाइंट मिलेंगे और झील देखने को मिलेंगी। इन सभी चीजों को देखकर आपको प्राकृति का नजारा देखने को मिलेगा। जब भी वहां पर बारिश होती है तो पहाड़ वॉटरफॉल में बदल जाते हैं और जमीन पर गिरते झरनों की आवाज लोगों को अपनी और खींचती है। अगर आप भी बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस साल यहीं आप अपनी गर्मीयों की छुट्टियों को मना सकते हैं। खास बात है कि आपको यहां पर जाने के लिए ज्यादा पैसों की भी जरूत नहीं होगी आराम से कम ही पैसों में आप ट्रेन से सफर कर यहां पर जा सकते हैं।