Dainik Haryana News

Snake Bite Accident: मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सांप ने काटा 2 की मौत एक की हालत गंभीर

 
Snake Bite Accident:  मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सांप ने काटा 2 की मौत एक की हालत गंभीर
Snake Bite : अक्सर सांप के काटने की खबर आती रहती है और बहुत से लोगों की जान भी जाती है। सांप के काटने से अधिकतर लोगों की जान समय पर इलाज ना मिलेने के कारण होती है। Dainik Haryana News: Snake Bite Treatment(ब्यूरो):अक्सर लोग सांप के काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसा ही दर्दनाक हादसा मध्य प्रदेश विरागवां गांव (Madhya Pradesh Viragwan Village)में हुआ जहां एक ही परिवार के तीन लोगों का सांप ने काट (Snake Bite)लिया और 2 की मौत हो गई एक की स्थिति गंभिर बनी हुई है। कल रात को विरागवां गांव में जमीन पर शो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य मां, बेटी और बेटे को सांप ने काट (Snake Bite)लिया। इसके बाद जब सुबह घर के मुख्यिा मुकेश बरेठा को इस बात का पता चला तो वो जमीन पर चक्कर खाकर गिर पड़े, इसके बाद परीजनों ने परिवार के सभी सदस्यों को नगर अस्पताल ले जाया गया, Read Also: Success Tips : मार्टिन लूथर के विचार जो देंगे आपको प्रेरणा अस्पताल में जाते ही मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया गया और बेटे का इलाज चल रहा है। मुकेश बरेटा के शरीर पर सांप के काटने (Snake Bite)के कोई निशान नहीं पाए गए। लेकिन परिवार की ऐसी हालत के बाद वो सदमें में हैं।

इस वजह से हुई मौत

मां और बेटी के मौत की वजह है इलाज में देरी, जब सुबह परिजनो और पड़ोसियों को सांप के काटने (Snake Bite)के बारे में पता चला तो पास के गांव में झाड़ फूंक के लिए ले गए और Read Also: Success Story: पिता लगाते थे फल की रेहडी, बेटे ने मेहनत कर खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई। दोस्तो सांप के काटने(Snake Bite) पर हमेशा जल्दी से शहर में अस्पताल का रूख करना चाहिए, और एंटि वैनम लगवान चाहिए। झाड़ फूंक के चक्कर में आपकी जान पर बन सकती है।