South Africa vs Bangladesh Live: साऊथ अफ्रीका को मजा चखाने आ रहा बांग्लादेश का ये दिग्गज आलराउंडर
Oct 24, 2023, 14:10 IST
SA vs BAN World Cup 2023 Match: विश्व कप 2023 का रोमांच चरम सीमा पर है। सेमीफाइनल में जाने की दौड़ अब और भी तेज हो चुकी है। कल पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने धुल चटाई और,आज साऊथ अफ्रीका का मुकाबला बांग्लादेश से है। दोनों ही टीमें इस विश्व कप में पहली बार आमने सामने आई हैं। Dainik Haryana News: Today World Cup 2023 Match Live(चंडीगढ़): साऊथ अफ्रीका जहाँ अब तक 4 में हे 1 ही मैच हारी है तो वहीं दुसरी और बांग्लादेश अपनी पहली जीत पाने के लिए तरस रहा है। आज बांग्लादेश के पास मौका है एक और बड़ा उलटफेर करने का। साऊथ अफ्रीका इस उलटफेर का सिकार हो चुका है, नीदरलैंड से मैच गंवाकर। साऊथ अफ्रीका के एक मैच को छोड़ दें तो उसका ऐवरेज स्कोर इस विश्व कप में 311 रहा है। इस बार साऊथ अफ्रीका विश्व कप की दावेदारी में शामिल है। कुछ ही देर में शुरू होने वाला है एक और रोमांचक मुकाबला, बांग्लादेश औय साऊथ अफ्रीका (South Africa vs Bangladesh)के बीच। Read Also: Sugar : शुगर के मरीज इस पौधे को करें चीनी की जगह इस्तेमाल, बीमारी भाग जाएगी दूर