Dainik Haryana News

South Africa vs Netherlands Highlight: नीदरलैंड के आगे दक्षिण अफ्रीका चारों खाने चित्त

 
South Africa vs Netherlands Highlight: नीदरलैंड के आगे दक्षिण अफ्रीका चारों खाने चित्त
SA vs NED MAtch Highlight: क्या मैच देखने को मिला कल। कमाल का मैच, विश्व कप 2023 में एक और बड़ा उलट फेर । नीदरलैंड ने अफ्रीका को दी माता। पहले नीदरलैंड के बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला, अंतिम 10 ओवर में 100 से ज्यादा रन बटोरे और फिर कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match Live(नई दिल्ली): साऊथ अफ्रीका और नीदरलैंड(South Africa vs Netherlands )के बीच। मुकाबला 2 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ जिसकी वजह से दोनों ही और से 7-7 ओवर की कटौती की गई। 43 ओवर का खेल शुरू हुआ। नीदरलैंड ने बल्लेबाजी के साथ की इस मैच की शुरूआत। नीदरलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और पहला विकेट जल्दी ही आउट हो गया। इसके बाद भी नीदरलैंड की और से कोई साझेदारी देखने को नहीं मिली। नीदरलैंड वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप तक पहुंचा है। नीदरलैंड अब तक अपने दोनों ही मुकाबले हारा है तो एक और साऊथ अफ्रीका अपने दोनों ही मैच एक तरफा जीता है। साऊथ अफ्रीका की गेंदबाजी ने नीदरलैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने ही नहीं दिया, जिसकी बदौलता नीदरलैंड की टीम बिखरती नजर आई।  लेकिन नीदरलैंड ने 85 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद ऐसा गेयर लगाया की इसके बाद रूकने का नाम ही नहीं लिया। Read Also: Love Affairs : गैर मर्द से संबंध बनाने पर टोका तो पत्नी ने पति का काटा गला नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड ने शानदार 78 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपने टीम को 43 ओवर में 245 तक पहुंचा दिया। 246 के स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका कुछ खास नहीं कर पाई और एक के बाद एक विकेट गंवाती चली गई।नीदरलैंड ने शुरूआत से ही स्पिन अटैक रखा, जिसका फायदा उनको देखने को भी मिला और डिकाक को चलता किया। एक के बाद एक विकेट गिरने से अफ्रीका टीम दबाव में नजर आई। कुछ हद तक डेविड मिलर और हैनरी कलाशन की जोड़ी ने स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन कलासन एक गलत शाट खेलने के चलते कैच आउट हो गए। इसके बाद मिलर भी थोड़ी देर बाद बढ़ती रन रेट के दबाव के चलते छक्के के चक्कर में आउट हो गए। Read Also: Sikkim News : बाढ़ के 14 दिन बाद भी सिक्किम में 76 लोग लापता, 40 की मौत नीदरलैंड की अच्छी गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका टीम 207 रन ही बना सकी और दो बड़ी जीत के बाद एक करारा हार मिली।