Dainik Haryana News

 England vs Australia : इंग्लैंड की जीत पर बारिश ने फैरा पानी

 
 England vs Australia : इंग्लैंड की जीत पर बारिश ने फैरा पानी
Live Cricket News : इंग्लैंड इस मैच में जबरदस्त फार्म में चल रहा था। इंग्लैंड ने टास जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों की धार देखने को मिली। आस्ट्रेलिया की और से कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। आस्ट्रेलिया पहली पारी में 317 रन ही बना पाया। रन कम नहीं थे ले किन जिस प्रकार इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की उसके आगे आस्ट्रेलिया का स्कोर छोटा पड़ गया। Dainik Haryana News : England vs Australia (New Delhi): इंग्लैंड की और से एलेक्स कराओली 189 और जानी ब्रेस्टो के 81 गेंदों मे ताबड़तोड़ नाबाद 99* रनों की पारी ने इंग्लैंड के स्कोर को 592 तक पहुंचा दिया। 99 पर रहने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया जानी ब्रेस्टो का। जानी ब्रेस्टो एक छोर पर 99 के स्कोर पर नाबाद खड़े रह गए। एक और जेम्स एंडरसन आउट हो गए। READ ALSO :Seema Haider की WhatsApp चैट से बड़ा खुलासा, ऐसे पहुंची थी नेपाल से भारत इंग्लैंड के पास 3 दिन थे और 275 रनों की बढ़त। इसके बाद तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ आस्ट्रेलिया के टाप चार बल्लेबाज 113 रन के स्कोर पर ही चलते बने। इसके बाद मैच के चौथे दिन की शुरुआत हुई आस्ट्रेलिया ने अच्छा खेल दिखाया, मार्कस लाबुसेन ने 111 रनों की पारी खेल आस्ट्रेलिया को संकट से उभारा। आस्ट्रेलिया के स्कोर को 214 तक लेकर गए, आस्ट्रेलिया अपने 5 विकेट खो चुका था। आस्ट्रेलिया के लिए अभी भी सफर बहुत लंबा था। 61 रनों की लीड अभी भी बाकी थी और दो दिन का खेल बचा था। इंग्लैंड की जीत साफ नजर आ रही थी। लेकिन इस बीच इंट्री होती है इंद्र देवता की, जो आस्ट्रेलिया की और से मैदान पर खेलने के लिए उतरे थे। READ MORE :India and West Indies : भारत और वेस्टइंडीज के बीच अंतिम दिन का खेल बाकी इंद्र देवता ने ऐसा खेल दिखाया की इंग्लैंड देखता ही रह गया और इंद्र देवता 2 दिन तक आउट ही नहीं हुए। अर्थात 4 और 5 वे दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू ही नहीं हो सका। आस्ट्रेलिया की हार जो दिखाई दे रही थी वो टल गई। सीरीज का चौथा मैच डरा,, हो गया। इंग्लैंड की टीम के हाथ निराशा लगी और वो जीती हुई बाजी हार गए। सीरीज का पांचवां मैच भी बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है, बस बारिश कोई बाधक ना बने।