AFG vs SA Highlight: अफगानिस्तान ने खड़ी कर दी थी अफ्रीका के लिए मुश्किलें
Nov 11, 2023, 11:03 IST
World Cup 2023 Update: कल मैच खेला गया साऊथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (AFG vs SA Highlight)के बीच अफ्रीका पहले ही 6 मैच जीत सेमीफाइनल में जा चुकी है तो अफगानिस्तान इस मैच को बड़े अंतर से जीत सेमीफाइनल में जाने के लिए मैदान पर उतरी थी। Dainik Haryana News: SA vs AFG Match World Cup 2023(चंडीगढ़): टास जीताकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। साऊथ अफ्रीका टीम रनों का पिछा करते हुए थोड़ा डगमगा सी जाती है, शायद अफगानिस्तान ने इसी को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया हो। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बहुत हद तक सुधार देखने को मिला है। इस विश्व कप में वो एक चैलेंजर टीम बनकर सामने आई है जिसने इंग्लैंड, पाकिस्तान को हराया और लगभग आस्ट्रेलिया को भी मात दे ही दी थी के थोड़े से एसपिरियंस की कमी रही। मैकसवेल को खड़े-खड़े ही बल्ले के नीचे गेंद देते रहे। Read Also: Cashew-Almond : काजू-बादाम से भी ज्यादा ताकतवर है ये छोटा सा दाना, कैंसर जैसी बीमारी को भी देता है मात! कल के मैच में भी जब बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम बिखरती नजर आई थी तो वहां उमरजाई ने शानदार खेल दिखाते हुए 97 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 244 रनों तक लेकर गए राशीद खान ने भी अच्छा खेल दिखाया। 245 रनों का पिछा करने उतरी साऊथ अफ्रीका टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने ठीक खेल दिखाया। पहला विकेट टीबा बवूमा के रूप में गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए वेन डन डूसेन ने 76* रनों की नाबाद पारी खेल 48 वें ओवर में 5 विकेट से अफ्रीका को जीत दिला दी। Read Also: Jokes Funny: आनंद लिजिए फनी जोक्स और ताजा खबरों का