Dainik Haryana News

Asia Cup 2023: एशिया कप में श्रीलंका का जीत के साथ आगाज

 
Asia Cup 2023: एशिया कप में श्रीलंका का जीत के साथ आगाज
Sri Lanka vs Bangladesh: एशिया कप 2023 के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला पाकिस्तान और नेपाल के बीच ग्रूप A का मुकाबला था, और कल ग्रूप B का मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। श्रीलंका ने पहला मैच जीत अच्छी शुरुआत का बिगुल बजा दिया है। Dainik Haryana News: Sri Lanka vs Bangladesh Match Highlight(चंडीगढ़): श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच में बांग्लादेश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की ओपनर जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई और जल्दी ही चलती बनी। इसके बाद आने वाले बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी ही अपना विकेट गंवाते चले गए। बांग्लादेश जहाँ 162 रनों पर अपने 6 विकेट खो चुका था तो राहत की बात ये थी की सानतो 89 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे। श्रीलंका के और से गेंदबाजी का भार स्पिन गेंदबाज महेश थिकस्ना ने संभाला और सांतो को आते ही बोल्ड आउट कर बांग्लादेश की उम्मीद को तोड़ दिया। Read Also: PAN Card Apply : महज 50 रूपये में घर बनकर आएगा पैन कार्ड, ऐसे करें अप्लाई इसके बाद बांग्लादेश ने 2 ही रन बनाए और अपने 4 विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की पुरी की पुरी टीम 164 पर आल आउट हो गई। 50 ओवर भी बांग्लादेश की टीम नहीं खेल पाई जिसका खामियाजा उसे हार कर चुकाना पड़ा। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और पहले 2 विकेट जल्दी ही खो दिए। इसके बाद आने वाले बल्लेबाज ने अपनी आंख जमाने की कोशिश की लेकिन शाकिब अल हसन ने एक विकेट लेकर बांग्लादेश को मैच में वापसी करवाई। श्रीलंका की और से असलंका और समरविक्रमा की जोड़ी ने टीम को संकटों के बादलों से उपर उठाया और दोनों ने ही अर्ध शतक लगाए। जहां समरविक्रमा ने 54 रन की पारी खेली तो असलंका ने 62 रन नाबाद बनाकर टीम को जीत दिला दी। Read Also: Bomb Found In Parcel : ऑर्डर किया था मोबाइल, पार्सल में निकला बम, क्या है मामला श्रीलंका ने 39 ओवर में ही 165-5 बनाकर 11 ओवर और 5 विकेट से पहले मैच को अपने नाम कर लिया। आज कोई मैच नहीं खेला जाएगा। कल होगा एशिया कप का महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच, शाम 3 बजे मैच की शुरूआत होगी।