Asia Cup Update: एशिया कप के लिए भारत की टीम का चयन, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
Jun 18, 2023, 17:53 IST
Cricket News: साल 2023 के Asia Cup की शुरुआत होने वाली है। इस बार की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। भारत की टीम ने पाकिस्तान मे जाकर खेलने से सख्त मना कर दिया था। इसके चलते PCB के चेयरमैन निजाम सेठी ने सुझाव दिया था की भारत के सभी मैच कहीं और करवाए जाएंगे। Dainik Haryana News: #Asia Cup: BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने इस बात को मान लिया है। 31 अगस्त से 17 सितम्बर तक Asia Cup के मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम का चयन Asia Cup के लिए हो चुका है। इस बार का Asia Cup पाकिस्तान और श्री लंका में खेला जाएगा। लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे पंत तेज गेंदबाज बुमराह श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है।भारतीय टीम ने पाकिस्तान में Asia Cup होने पर खेलने से सख्त मना कर दिया था। Read Also: Senior Citizens : बुजुर्गाें की हुई मौज, सरकार दे रही डबल पैसा जिस पर पाकिस्तान ने भी कहा था की वो भी पाकिस्तान टीम को भारत में होने वाले World Cup में नहीं भेजेगी। लेकिन Asia Cup के भारत के सभी मैच कहीं और खिलाने पर दोनों और से सहमति हो चुकी है।