Aus vs Pak 1st Test Highlight: पाकिस्तान के इस युवा गेंदबाज ने चटाई आस्ट्रेलिया के दिग्गजों को धुल
Dec 18, 2023, 08:36 IST
Aus vs Pak Test Highlight: कल आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच का अंत चौथे दिन हुआ। आस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीत लिया, लेकिन जो दम पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दिखाया वो काबिले तारीफ है। पाकिस्तान की और से जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली। बल्लेबाजी में पाकिस्तान पछडता दिखा। Dainik Haryana News: Pakistan Fast Bowler Amar Jamal(ब्यूरो): आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट में टास जीता था आस्ट्रेलिया ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। डेविड वार्नर के शानदार 164 रनों की पारी और मिचल मार्श के 90 रनों ने आस्ट्रेलिया के स्कोर को 487 तक पहुंचा दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को अच्छी शुरूआत मिलने के बाद भी 271 ही बन सके। 216 रनों की लिड के साथ आस्ट्रेलिया ने आगे खेलना शुरू किया और 233 पर पारी डिकलेयर करके, पाकिस्तान के सामने 450 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। पाकिस्तान जैसे ही इस रनों के पहाड़ का पिछा करने उतरा मनों आते ही जाने की जल्दी में आया हो। पाकिस्तान की पुरी की पुरी टीम 89 रनों पर सीमट गई। Read Also: Jokes: आपकी मुस्कान आपको चार चांद लगा देती है