Australia vs India All Knockout Match: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले गये 7 आईसीसी नॉकआउट मैच खेले गये हैं
Nov 20, 2023, 15:52 IST
Ind vs Aus ICC Knockout Match: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया(Australia vs India )के बीच खेले गये 7 आईसीसी नॉकआउट मैच खेले गये हैं, उन 7 मैचों में 5 एकदिवसीय, 1 टेस्ट और 1 टी-20 मुकाबला शामिल है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1998 चैंपियंस ट्रॉफी, 2000 चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वनडे वर्ल्डकप में मात दी है।
Dainik Haryana News: Ind vs Aus Total Knowkout Match(चंडीगढ़): वहीं इंडिया टीम को ऑस्ट्रेलिया से 2003 वर्ल्डकप फाइनल, 2015 वर्ल्डकप सेमीफाइनल और टेस्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में हार झेलनी पड़ी है।
आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में भारत की जीत के हीरो:
पहला नॉकआउट मैच जो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया वो चैंपियंस ट्रॉफी 1998 का क्वार्टर फाइनल मैच था। इस मैच में भारतीय टीम ने 307-8 रन बनाये थे, बाद में खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रन बना सकी थी और 44 रन के ठीक-ठाक अन्तर से मैच हार गयी।
इस मैच के हीरो और " प्लेयर ऑफ द मैच" सचिन तेंदुलकर रहे थे, सचिन ने इस मैच में 128 बॉल खेलकर 13 चौकों व 3 छक्कों सहित 141 रन बनाये थे, साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी हासिल किये थे। इस मैच में सचिन के गेंदबाजी आंकड़े (9.1 ओवर 38 रन 4 विकेट) भी बहुत इम्प्रेसिव थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2000:
दूसरी बार इंडिया टीम ने आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में फिर से ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी (2000) में ही हराया था, ये मैच क्वार्टर फाइनल मैच था। इस मैच में टीम इंडिया के हीरो युवराज सिंह रहे थे, 90 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे 19 वर्षीय युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया की पेस बैट्री जिसमें मैक्ग्राथ, ब्रेट ली, ग्लेश्पी और इयान हार्वे शामिल थे की जमकर खबर ली।
Read Also: Funny Hindi Jokes: मुसकुराते रहना चाहिए
युवराज सिंह ने इस मैच में 80 बॉल में 84 रन बनाये थे, युवराज की ये पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह की ये डेब्यू पारी थी। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 266 रन का टार्गेट दिया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 245 रन पर ही ऑलआउट हो गयी थी।
2007 टी-20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल:
पहले टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 15 रनों से हराकर बाहर कर दिया था। इस मैच के हीरो एक बार फिर युवराज सिंह बने थे। इस मैच में युवराज सिंह ने मात्र 30 बॉल में विस्फोटक 70 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। युवराज सिंह जब बल्लेबाजी के लिए आये तब टीम का स्कोर 8 ओवरों में मात्र 41-2 था, यहां से युवी की बैटिंग से टीम इंडिया की पारी को तेजी मिली और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने 189 रन का टार्गेट रखने में सफल हुई। इस मैच में युवराज सिंह ने ब्रेट ली की बॉल पर फ्लिक शॉट से 119 मीटर लम्बा छक्का लगाया था, जो कि ऑलटाइम ग्रेट शॉट है।
वनडे वर्ल्डकप 2011 क्वार्टर फाइनल:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंडिया टीम ने आखिरी बार आईसीसी नॉकआउट मैच में 2011 में हराया था। इस मैच में कप्तान रिकी पोंटिंग के 104 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 261 रनों का टार्गेट दिया था। इस टार्गेट को चेज करने में एकबार फिर युवराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी, युवराज सिंह ने इस मैच में नॉटआउट 57 रन बनाये थे, हालांकि सचिन तेंदुलकर 53 और गौतम गंभीर 50 रन ने भी अच्छी पारियां खेलीं थीं।
Read Also: Super Seeder Machine Price : किसानों के पास अच्छा मौका, सुपर सीडर पर मिल रही इतने प्रतिशत की छूट
युवराज सिंह ने इस मैच में 2 विकेट भी प्राप्त किए थे, इसलिए युवराज सिंह एक बार फिर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 बार नॉकआउट मुकाबलों में हराया है, उनमें से तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड युवराज सिंह ने जीता है, 2023 World Cup Inda vs Aus, Australia Win Again. Virat Kohli Man Of the Series World Cup 2023.