Dainik Haryana News

Australia vs Sri Lanka Match Highlight:आस्ट्रेलिया की पहली जीत का हीरो बना ये खिलाड़ी

 
Australia vs Sri Lanka Match Highlight:आस्ट्रेलिया की पहली जीत का हीरो बना ये खिलाड़ी
Aus vs SL World Cup 2023 Match: विश्व कप 2023 बड़ा ही जबरदस्त जा रहा है। सारी ही टीमें अपने 2 से 3 मैच खेल चुकी हैं। नीदरलैंड को छोड़ सभी टीमें एक मैच तो जरूर जीती हैं तो वहीं भारत और न्यूजीलैंड 3 में 3 मैच जीते हैं। आस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही थी पहले दो मैच हारने के बाद कल श्रीलंका को हराकर अपनी पहली जीत पाई(Australia vs Sri Lanka Match Highlight)। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match Summary(नई दिल्ली): कल के मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करने उतरा। पारी की शुरुआत करने उतरे कुशल परेरा और धसनू मधुसंका। दोनों ने मिलकर श्रीलंका को अच्छी शुरूआत दिलाई। मधुशंका 61 और परेरा 76 रन बनाकर आऊट हुऐ। इसके बाद मैच के 32 वें ओवर में बारिश ने दस्तक दी। उस समय श्रीलंका का का 178-4 था। जैसे ही बारिश के बाद खेल शुरू हुआ, पुरी की पुरी श्रीलंका की टीम बिखर गई। 43 ओवर में ही आल आउट हो गई। बारिश के बाद श्रीलंका टीम ने 31 रन जोड़े और अपने 6विकेट गंवाए। Read Also: Group D की CET परीक्षा को लेकर नया अपडेट जारी, जान लें उम्मीदवार श्रीलंका के 8 खिलाड़ी तो 10 का आंकड़ा भी नहीं छु पाए। श्रीलंका 209 रन पर आल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया की और से मिचल स्टार्क ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। 210 रनों का पिछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरूआत भी कुछ ठीक नहीं रही और डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जलदी ही चलते बने । इसके बाद मिचल मार्श के 52 रनों की पारी ने आस्ट्रेलिया को संभाला और मारसेन लाबूसेन ने उनका साथ दिया। आस्ट्रेलिया ने इस मैच को बड़ी ही आसानी से 35.2 ओवर में 5 विकेट से जीत लिया। Read Also: DA Hike : महंगाई भत्ते में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा आस्ट्रेलिया ने 2 हार के बाद पहली जीत मिली तो वहीं श्रीलंका को पहली जीत के बाद 2 हार मिल चुकी है। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए आस्ट्रेलिया को भी अपने सभी मैच जीतने होंगें और श्रीलंका को भी।