BAN vs SL Highlight: बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में जमकर हुआ ड्रामा
Nov 7, 2023, 11:20 IST
Bangladesh vs Sri Lanka Match: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जब भी मुकाबला हुआ है, कुछ ना कुछ ड्रामा जरूर देखने को मिलता है। कभी बांग्लादेश की टीम श्रीलंका को हराकर नागिन ड़ांस करती दिखाई देती है तो कभी बांग्लादेश के खिलाड़ी जीत से पहले ही जश्न मनाने लगते हैं और फिर मैच भी हार जाते हैं। Dainik Haryana News: SL vs BAN World Cup 2023 Match(चंडीगढ़): एशिया कप में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर नागिन ड़ांस किया था और फिर भारत से हारने के बाद पब्लिक ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था। इसके बाद कल एक एक बार फिर दोनों टीमें विश्व कप 2023 में आमने समने हुई। (BAN vs SL Highlight)टास जी बांग्लादेश ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका की और से बल्लेबाजी ठीक ठाक ही रही और बांग्लादेश का जीत के लिए 280 रनों का अच्छा लक्ष्य रखा था। Read Also: इस दिन लॉन्च होने जा रही नई Maruti Swift, चेक करें कीमत बांग्लादेश के पहले 2 विकेट जल्दी गंवाने के बाद शान्तो 90 और कप्तान शाकिब अल हसन 82 के बीच 169 रनों की साझेदारी देखने को मिली। इसी साझेदारी ने बांग्लादेश को मैच जीता दिया और इस विश्व कप में अपनी दुसरी जीत हांसिल की।