Dainik Haryana News

Bangladesh vs Afghanistan Live: एक साथ 2 विकेट गिरने से बांग्लादेश की हालत खराब, बांग्लादेश के लिए रहेगा करो या मरो का मैच

 
Bangladesh vs Afghanistan Live: एक साथ 2 विकेट गिरने से बांग्लादेश की हालत खराब, बांग्लादेश के लिए रहेगा करो या मरो का मैच
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरूआत हो चुकी है। एशिया कप के पहले 3 मैच खेले जा चुके हैं। कल भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच भारतीय समय के अनुसार 3 बजे शुरू हो चुका है। Dainik Haryana News: Asia Cup Today Live Match(ब्यूरो): बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की शुरूआत। बांग्लादेश की और से स्लामी बल्लेबाजों ने अच्छे से शुरूआत की, लेकिन अफगानिस्तान ने 63 के स्कोर पर बांग्लादेश को एक के बाद एक लगातार 2 झटके देकर मुश्किल में डाल दिया है। एशिया कप का ये चौथा मुकाबला खेला जा रहा है।इससे पहले ग्रूप A के 2 मुकाबले हो चुके हैं और ग्रूप B का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इसके बाद दोनों ही ग्रूप के 1-1 मुकाबले और खेले जाएंगें। इसके बाद सुपर 4 का घमासान शुरू होगा। Read Also: Rice Plant : सिर्फ एक बार लगाएं ये धान का पौधा, 2 बार देगा फल आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के लिए करो यां मरो की स्थिति है। यहां से अगर बांग्लादेश मैच हारता है तो एशिया कप से बाहर हो जाएगा। इसलिए बांग्लादेश को एशिया कप में बनें रहने के लिए आज के मैच को जीतना बहुत जरूरी है। बांग्लादेश पहले ही एक मैच श्रीलंका से हार चुका है और रन रेट भी काफी डाऊन है। अगर यहां से बांग्लादेश मैच हारता है तो एशिया कप से सिधा बाहर का रास्ता दिखेगा। बांग्लादेश को आज के मैच को अपनी रनरेट में सुधार लाने के लिए अच्छे मारजन से जीतना होगा। Read Also: Aditya L-1: आज आदित्य एल-1 के साथ घटा कुछ ऐसा जिसे देख इसरो के भी होश उड़ गए! इसके बाद यदि अफगानिस्तान आज का मैच जीतता है तो बिना किसी रूकावट के सुपर 4 में पहुंच जाएगा। यदि आज का मुकाबला हारकर , अपना अगला मुकाबला जीतेगा तो, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की रनरेट के हिसाब से आगे जाएंगी। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 17.2 ओवर में 88 रन बना चुका है, एक बार फिर से बांग्लादेश की पारी संभलती नजर आ रही है।