Dainik Haryana News

Cricket Live News: जडेजा हिरो आस्ट्रेलिया जीरो

 
Cricket Live News: जडेजा हिरो आस्ट्रेलिया जीरो
Dainik Haryana News: IND VS AUS:  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट के 2 सेशन खेले जा चुके हैं । इन 2 सेशन में भारत के गेंदबाजों का बोल बाला रहा है ।     खास कर स्पिन गेंदबाजों का लंबे समय से बाहर चल रहे खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आस्ट्रियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े हैं ।   Read More: Vivo लॉन्च करने जा रहा बेहद कम कीमत वाला Smartphone, लुक ऐसा दीवाने हुए लोग   रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja)  ने पहली पारी में 22 ओवर किए और 47 रन देकर 5 विकेट झटके मौजूद जानकारी के अनुसार आस्ट्रेलिया 177 रन पर सिमट गई है ।