Dainik Haryana News

Cricket News: दूसरे वनडे में टीम इंडिया की शर्मनाक हार

 
Cricket News: दूसरे वनडे में टीम इंडिया की शर्मनाक हार
IND VS AUS 2nd Odi:  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले 4 टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी। जिसको टीम इंडिया ने 2-1 से जीता था। अब 3 एकदिवसीय मैचों की शुरुआत हो चुकी है। जिसका पहला मैच 17 मार्च को खेला गया था। जिसमें भारत नें जीत हासिल की थी। पहले मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का बोलबाला रहा था।   Dainik Haryana News: IND VS AUS: आज 19 मार्च को तीन एकदिवसीय सरीज दूसरा मैच खेला गया। जिसमें भारत की हालत खिस्ता हो गई। आस्ट्रेलिया नें टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और वह उनके लिए सही साबित भी हुआ।   ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की एक न चली। इंडिया नें एक के बाद एक विकेट गंवाया। टीम इंडिया की और से विराट कोहली नें 31 रन बनाए तथा अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया पुरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।   Read Also:Railway News : यात्रिगण ध्यान दें, रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठेंगे आप   और 121 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की और से मिशेल स्टार्क नें 5 विकेट लिए तथा सान एबाट नें 3 विकेट लिए। जवाब में 121 रन का पिछा करनें उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया  नें बिना कोई विकेट खोए इस लक्ष्य को हांसिल कर लिया।     ऑस्ट्रेलिया की और से दोनों ही ओपनरों ने अर्धस्तकिय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। सीरीज में दोनों ही टीमें 1.1 से बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मैच निर्णायक होगा।   Read Also: OPS : इस राज्य ने भी लागू की पुरानी पेंशन! कर्मचारियों में खुशी की लहर

दुसरे वंनडे में दोनों की प्लेइंग 11

  Team Australia: डेविड वारनर, स्टीव स्मिथ ( कप्तान), ट्रेविस हैड, ग्लेन मैक्सवल, मार्कस स्टोसनिस, मार्कस लबुछाने, एडम जांपा, मिशेल स्टार्क, मिचेल मार्श,शान एबाट, जॉस इंग्लिस.   Team India:  रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल,हार्दिक पांडया,सुर्याकुमार यादव,रविंद्र जडेजा,अक्षर पटेल,मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शामी,कुलदीप यादव,शुभमन गिल.