Dainik Haryana News

Cricket News: वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा बार नाट आउट लोटने वाले बल्लेबाज

 
Cricket News: वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा बार नाट आउट लोटने वाले बल्लेबाज
Cricket Latest Update: क्रिकेट का खेल आज कल बहुत ही लोकप्रिय होता जा रहा है। वन-डे, टैस्ट तथा T20 तीन फॉरमेट खेले जाते हैं। क्रिकेट मे आए दिन कई रिकार्ड बनते हैं और टूटते हैं। क्रिकेट के खेल को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। इसमें खेल बदलते देर नहीं लगती। Dainik Haryana News: #One Day Internationals Cricket(ब्यूरो):  इस साल के Tata IPL में भी आपने देखा होगा। लास्ट की दो गेंदों मे कैसे खेल बदला GT की जगह CSK विजेता बन गई। ऐसा ही है क्रिकेट का खेल। आइए खेल से जुड़ी कुछ जानकारी आपके साथ सांझी करते हैं।

वन-डे इंटरनैशनल में कौनसे खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार नाट आउट लोटे हैं(Which players have got the most number of not outs in One Day Internationals?)

1. महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) टीम इंडिया के कप्तान कुल महेंद्र सिंह धोनी जोकी सन्यास ले चुके हैं । 34 बार नाट आउट रहे हैं। Read Also:RBI ने इस कंपनी पर लगाया लाखों का जुर्माना  2. शान पोलाक(shaan pollack) साऊथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज शान पालक 39 बार वनडे में नाट आउट रहे हैं। 3. मुथैया मुरलीधरन श्री लंका के फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 38 बार नाट आउट लोटे हैं। 4. माइकल बेवन आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज माइकल बेवन 37 बार वन-डे इंटरनैशनल में ऐसा करने मे सफल रहे हैं। Read Also: India Railway : देश के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट की लग्जरी सुविधाएं 5.चमिंडा वास श्री लंका के धाकड़ तेज गेंदबाज। जिनकी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खोफ खाते थे। चमिंडा वाश 48 बार नाट आउट रहे हैं। सबसे ज्यादा बार वनडे में नाट आउट रहने का रिकार्ड इनके नाम है।