Dainik Haryana News

Cricket News: वर्ल्ड कप में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज

 
Cricket News: वर्ल्ड कप में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज
Cricket History: हर 4 साल बाद वन-डे इंटरनैशनल वर्ल्ड कप का खिताब होता है। इसमें 8 से 10 देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं। इस बार साल 2023 में वर्ल्ड कप की भारत में होने वाला है। वर्ल्ड का खिताब आस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार जीता है। भारत भी इसे 2 बार अपने नाम कर चुका है। Dainik Haryana News: #World Cup 2023(ब्यूरो): पहला T20 वर्ल्ड कप जो 2007 में खेला गया था वो भारत ने जीता था। क्रिकेट के खेल में बहुत से रिकार्ड बने और टूटे। कुछ खिलाड़ी ऐसे रहै जो वर्ल्ड कप में खेलते हुए अपने शतक से मात्र 1 रन ही दुर रह गए। कौनसे हैं वो खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप में 99 के स्कोर पर आउट हो गए। 1. एडम गिलक्रिस्ट आस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट साल 2007 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 99 रनों पर आउट हो गए थे। 2. जेपी डुमिनी साऊथ अफ्रीका के बांए हाथ के आलराउंडर जेपी डुमिनी साल 2011 के वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 99 के स्कोर पर आउट हो गए थे। Read Also: Funny Jokes: मजेदार संता बंता पति पत्नी और भी बहुत से चुटकुले लेकर आए हैं 3. एबी डिविलियरस इन्हे भला कौन नहीं जानता। साउथ अफ्रीका के मिस्टर 360° कहे जाने वाले तुफानी बल्लेबाज एबी डिविलियरस 2015 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ 99 पर आउट हो गए थे।  टी20 इंटरनैशनल में रनों का पिछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज(Highest run scorer while chasing runs in T20 International) 1. विराट कोहली विराट कोहली ने रनों का पिछा करते हुए 1983 रन बनाए 2. पाल स्टर्लिंग पाल ने चेस करते हुए 1947 रन बनाए। 3. डेविड वार्नर डेविड वार्नर भले ही आज अपनी फाम पाने को जूझ रहै हो लेकिन हमारी लिस्ट में 1788 रनों के साथ तीसरे नंबर पर बने हैं। 4. बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रनों का पिछा करते हुए 1505 रन बनाए हैं। 5. रोहित शर्मा भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी 1465 रनों के साथ इस रेस में बने हैं।