Dainik Haryana News

Cricket News: खत्म होने जा रहा इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, टीम में नही मिल रही जगह

 
Cricket News: खत्म होने जा रहा इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, टीम में नही मिल रही जगह
Dainik Haryana News: IND VS AUS: टीम इंडिया आज के समय में मजबूती के साथ उभरकर सामने आई है । टीम में ना बल्लेबाजों की कमी है, ना गेंदबाजों की,     इसके साथ-साथ टीम में बेहतरीन आलराउंडर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । ऐसे में भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर खड़ा है । यह खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ( Shahbaz Nadeem) है,   Read Also:Toll Tax : वाहना चालकों की हुई मौज, इतने रूपये कम हुआ टोल टैक्स!   जिसने 2 टेस्ट मैच खेले हैं । तथा 8 विकेट लिए हैं । 2021 के बाद नदीम को टीम में वापसी का कोई मौका नहीं मिला ।     भारतीय टीम  (Team India) का हिस्सा बने अक्षर पटेल ( Akshar Patel) के आने से शाहबाज नदीम की टीम में वापसी नामुमकिन सी हो गई है । टीम इंडिया से एक बार बाहर होने पर वापसी करना बड़ा मुश्किल है ।