Dainik Haryana News

Employees Inter Department Cricket Tournament : एम्प्लाइज इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

 
Employees Inter Department Cricket Tournament : एम्प्लाइज इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
 Cricket News : इरिगेशन विभाग महेंद्रगढ़ की टीम बनी विजेता एवं हकेवि आउटसोर्सिंग एम्प्लाइज की टीम रही उपविजेता हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ( Haryana Central University), महेंद्रगढ़ के एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 15 जुलाई से शुरु हुए इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। Dainik Haryana News,Employees Inter Department Cricket Tournament (चंडीगढ): पाली स्थित बाबा जयराम दास क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस टूर्नामेंट में इरिगेशन विभाग महेंद्रगढ़ की टीम विजेता बनी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक दोनों के विकास का स्रोत है। साथ ही खेल आपसी समन्वयक स्थापित करने में भी मददगार होते हैं इसलिए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। READ ALSO :Court Martiale : आर्मी के जवान को क्यों हुआ कोर्ट मार्शल, 10 साल और 10 महीने की सजा एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब के संयोजक दिनेश चौहान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब की टीम के अतिरिक्त हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की आउटसोर्सिंग एम्प्लाइज की टीम, इरिगेशन महेंद्रगढ़, डीएचबीएन महेंद्रगढ़, पब्लिक हेल्थ (PHI) रेवाड़ी एवं पीडब्ल्यूडी बी एंड आर रेवाड़ी की टीमों ने भागीदारी की। रविवार को फाइनल मैच इरिगेशन विभाग महेंद्रगढ़ तथा हकेवि की आउटसोर्सिंग एम्प्लाइज की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में इरिगेशन विभाग महेंद्रगढ़ ने 22 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में इरिगेशन विभाग के संदीप यादव ने तीन विकेट हासिल किए। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं टूर्नामेंट में आउटसोर्सिंग एम्प्लाइज टीम के संदीप उर्फ खट्टर को मैन ऑफ द सीरीज व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं अमित कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के अवार्ड से सम्मानित किया गया। READ MORE :Love Affairs : 35 साल की मालकीन ने 22 साल के सिक्योरिटी गार्ड से बना लिया संबंध, बोली मेरे पति से कभी नहीं हुआ ये काम संदीप उर्फ खट्टर ने टूर्नामेंट में कुल 111 रन बनाए व 6 विकेट लिए जबकि अमित कुमार ने टूर्नामेंट में 7 विकेट हसिल किए। आउटसोर्सिंग एम्प्लाइज टीम का नेतृत्व आशीष शर्मा ने तथा इरिगेशन विभाग की टीम का नेतृत्व रिंकू यादव ने किया।