Dainik Haryana News

Eng vs Aus के दूसरे टेस्ट के बीच घटी शर्मसार करने वाली घटना

 
Eng vs Aus के दूसरे टेस्ट के बीच घटी शर्मसार करने वाली घटना
Cricket News: इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच 5 टैस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। जहां पहला मैच इंग्लैंड ने भारी गलती की वजह से गंवा दिया था तो सीरीज का दुसरा मैच काफी तना तनी वाला रहा। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus Second Test(ब्यूरो): दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से कई बार भिडते नजर आए। लेकिन इस बीच एक और घरना घटी जो बेहद ही शर्मनाक है। डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा दर्शको से भिडते नजर आए। दरअसल यह सब उस समय शुरू हुआ जब जानी ब्रेस्टो गेंद खाली निकलने के बाद विकेट-कीपर के दस्ताने में जाने के बाद एक दम से चलकर बाहर आ गए और एलेक्स कैरी ने गेंद विकेटों पर दे मारी। Read Also:  PM House In Delhi: दिल्ली में पीएम हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर ने मचाया हड़कंप इंग्लैंड के लिए ये महत्वपूर्ण विकेट थी। जानी ब्रेस्टो को आउट दे दिया गया। दर्शकों को यह बात अच्छी नहीं लगी। हुटिंग होनी शुरू हो गई। जब आस्ट्रेलिया टीम लंच के लिए जा रही थी तो दर्शको ने हुटिंग करना शुरू कर दी। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर दर्शको से भिडते नजर आए। इसके बाद सिक्योरिटी ने उनको दूर कर दिया। आस्ट्रेलिया टीम के लिए दर्शको का ये व्यवहार बेहद ही शर्मनाक है। आस्ट्रेलिया टीम के साथ हुई गालीगलोच और झड़प के लिए MCC ने माफी मांगी है, और आगे से ऐसा ना होने की बात कही है। Read Also: Swami Vivekananda: स्वामी विवेकानंद के अनमोल वचन, सफलता कदम चूमेगी इस घटना के बाद MCC के 3 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है। आस्ट्रेलिया टीम ने उनके साथ हुए इस व्यवहार की निंदा की है। आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच को 43 रनों से जीत लिया। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। सीरीज के आने वाले 3 मैच बेहद ही रोमांचक होने वाले हैं।