Dainik Haryana News

Eng vs AUS: इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टैस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर

 
Eng vs AUS: इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टैस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर
Cricket News: Eng vs AUS के बीच तीसरे मैच की शुरुआत 6 जून को हो चुकी है। इंग्लैंड के लिए मैंच करो यां मरो वाला है। अगर हारे तो सीरीज से बाहर।दुसरे टेस्ट मैच में हुई तना तनी के बाद दोनों देशों के पीएम भी इस पर कमेंट करते हुए, अपनी-अपनी टीमों के साथ खड़े नजर आए। दोनों ही टीमे इस मैच को जीतने के लिए अपना पुरा जोर लगा रही हैं। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बड़ा ही अहम है। Dainik Haryana News: #Third Test Eng vs Aus(ब्यूरो): अगर आस्ट्रेलिया इस मैच को जीतता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा तो दुसरी और इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बहुत जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की मैच बड़ा ही रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिले। टास जीता इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच के पहले ही दिन 14 विकेट चले गए। आस्ट्रेलिया टीम 263 पर पहली पारी में आल आउट हो गई। मिचेल मार्स का इसमे 100 रनों का योगदान रहा तो दुसरी और मार्क वुड ने इंग्लैंड की और से 5 विकेट चटकाएं। पहले दिन ही 263 का पिछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के भी 68 पर 3 विकेट चले गए। Read Also: Funny Jokes: दादा- पोता और भी बहुत से चुटकुले मैच का दुसरा दिन तो और भी जबरदस्त देखने को मिला।मैच के दुसरे दिन 11 विकेट गिरे। इंग्लैंड ने दुसरे दिन मैच की शुरुआत की और उनके बल्लेबाज विकेट पर जल्दी-जल्दी चलते बने। लेकिन मार्क वुड के 3 छक्के और एक चौका से 24 रन और कप्तान बैन स्टोकस के 80 रनों की बदौलत इंग्लैंड 237 रन तक पहुंच गया। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने 26 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की। लेकिन शुरुआत कुछ अच्छी नही रही। डेविड वार्नर 1 रन बनाकर आउट हो गए। Read Also: Amarnaath yaatra: अचानक से अमरनाथ यात्रा को रोका गया इसके बाद ख्वाजा और लाबूसेन ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया का स्कोर 116 पर 4 विकेट है। आज 3.30 Pm पर मैच के तीसरे दिन की शुरुआत होगी। अगर इंग्लैंड आस्ट्रेलिया को 200 से कम के स्कोर पर आल आउट करता है तो इंग्लैंड मैच जीत सकता है। इससे आगे उनको मैच अपने हाथ से निकलता नजर आएगा।