Eng vs Aus 5th Test: पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की खराब शुरुआत
Jul 28, 2023, 09:54 IST
Eng vs Aus: कल शुरू हुआ इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच 2023 में सीरीज का 5 वां टेस्ट मैच। आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आस्ट्रेलिया का ये फैशला पहली पारी तक तो सही रहा। आगे कितना सही रहेगा ये देखना बाकी है। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus 5th Test day One(ब्यूरो): इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए, हैरी ब्रूक के 85 को छोड़ कोई भी बल्लेबाज अपना दम खम नहीं दिखा पाया। पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने एक ना चलने दी और इंग्लैंड को 283 के स्कोर पर आल आउट कर दिया। इंग्लैंड को तीसरे मैच में जीत दिलाने वाली इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की जोड़ी मार्क वुड और क्रिस वोक्स के 60 से ज्यादा की साझेदारी ने इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा और स्कोर को 300 के पास पहुंचा दिया। Read Also: Sukanya Prosperity Scheme : सुकन्य समृद्धि योजना के नियमों में बड़ा बदलाव, जान लें वरना हो सकता है नुकसान आस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने ये स्कोर कुछ खास तो नहीं, लेकिन कुछ हद तक राहत तो देगा ही। इसके बाद आस्ट्रेलिया की और बल्लेबाजी करने उतरी डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लंबे समय से अच्छी फार्म की तलाश कर रहे डेविड वार्नर एक बार फिर 24 के स्कोर पर क्रिस वोक्स का शिकार हुए। पहले दिन का खेल खत्म होने आस्ट्रेलिया की टीम 61 पर 1 विकेट खो चुका है। आस्ट्रेलिया की और से उस्मान ख्वाजा 26* और पिछले मैच में शतक लगाने वाले मार्कस लाबुसेन 2* पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। Read Also: Aadhar Card News : आधार कार्ड धारकों की हुई मौज, सरकार ने शुरू कर दी ये कमाल की सुविधा पिछले मैच में बारिश इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ले गई थी। लेकिन इंग्लैंड इस बार इस मैच को जीत सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगा तो आस्ट्रेलिया इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगा। इस मैच का यदि कोई निर्णय नहीं निकलता तो आस्ट्रेलिया इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगा। आज खेल का दुसरा दिन भारतीय समय अनुसार मैच 3.30pm पर शुरू होगा ।