Dainik Haryana News

Eng vs Aus 5th Test 2023: इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन ली जीत

 
Eng vs Aus 5th Test 2023: इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन ली जीत
Australia vs England 5th Test:  आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां मैच जबर्दस्त देखने को मिला। मैच की पहली पारी लो स्कोरिंग रही तो दुसरी पारी ताबड़तोड़ रही। जहां खेल 4 दिन में ही समाप्त होना था बारिश की वजह से 4 सेशन का खेल नहीं हो पाया। चौथे दिन आस्ट्रेलिया को 384 रनों का लक्ष्य मिला था। Dainik Haryana News: Eng vs Aus 5th test Ashes Day Five(ब्यूरो): इसके बाद चौथे दिन का एक सेशन का खेल ही हुआ था के बारिश ने दखल दे दी। जिसकी वजह से चौथे दिन का खेल शुरू ही नहीं हो पाया। मैच के पांचवे दिन भी बारिश की वजह से 2 सेशन का खेल नहीं हो पाया। आस्ट्रेलिया की और से ओपनर जोड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाया और टीम के स्कोर को 146 तक ले गए। जहां से साफ नजर आ रहा था कि आस्ट्रेलिया इस मैच को आसानी से जीत लेगी। लेकिन यहीं से शुरू हुआ मैच का असली खेल। इंग्लैंड की तेज धार गेंदबाजी के आगे पुरी आस्ट्रेलिया टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई। Read Also: PM Kisan Yojana : इतनी जल्दी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त को लेकर सरकार ने जारी किया ताजा अपडेट मैच की अंतिम विकेट तक यह नहीं पता चल रहा था कि मैच किस और जाने वाला है। बड़ा ही जबरदस्त मैच देखने को मिला। जहां आसानी से लग रहा था कि मैच आस्ट्रेलिया जीत लेगी, बारिश के बाद तीसरे सेशन का खेल शुरू हुआ आस्ट्रेलिया ने 135 पर 0 विकेट के साथ खेलना शुरू किया। पहला विकेट 146 पर गिरा। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर नहीं टिकने दिया। क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्राड और मोईन अली की फिरकी ने आस्ट्रेलिया की दमदार बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। आस्ट्रेलिया ने 146 पर पहला विकेट खोया था 334 पर आल आउट हो गई। इंग्लैंड ने इस मैच को 49 रनों से जीत लिया। Read Also: Railway Recruitment 2023 : रेलवे में 1000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, आज ही कर लें अवेदन आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों के आगे इंग्लैंड की गेंदबाजी फिकी नजर आई तो बाद में इंग्लैंड के गेंदबाजों की धार देखने को मिली। इंग्लैंड की और से दूसरी पारी में क्रिस वोक्स 4, मोईन अली 3, स्टुअर्ट ब्राड 2 और मार्क वुड ने 1 विकेट अपने नाम किया। आस्ट्रेलिया की और से डेविड वार्नर 60 , उस्मान ख्वाजा 72 तथा स्टीव स्मिथ के 54 रनों की पारी खेली लेकिन जीत नहीं पा सकी। पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी रही।