Eng vs Aus Fourth Test: चौथे मैच का दूसरा दिन रहा इंग्लैंड के नाम
Jul 21, 2023, 10:44 IST
Fourth Test Update: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टैस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है। मैच के दो दिन खेले जा चुके हैं। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 317 रन बनाए। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus(ब्यूरो): आस्ट्रेलिया की और से कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया, लेकिन सभी का बराबर का ही योगदान रहा। पहली पारी की शुरुआत करने उतरी इंग्लैंड की ओपनर जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई और बैन डकेट के रूप में अपना पहला विकेट जल्द ही खो दिया। डकेट 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोइन अली ने 54 रन और जो रूट ने अच्छी पारी खेलते हुए 84 रन बनाए। लेकिन एक बल्लेबाज जिनकी चर्चा करनी तो बहुत जरूरी है। Read Also: UP में प्रोपर्टी की Power of Attorney पर लगेगा इतना पैसा जो इंग्लैंड के स्कोर को इतनी आगे तक लेकर गया और वो है जैक करयोली जिसने 189 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को संकट मोचन बनकर खेल में उभारा है। इंग्लैंड दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में दिखाया दिया। इंग्लैंड पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 384-4 है। इंग्लैंड की और कप्तान बैन स्टोकस 24 और हैरी ब्रूक 14 पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज शाम 3.30 pm पर मैच के तीसरे दिन की शुरुआत होगी। Read Also: Ind vs WI: भारत की और से दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत इंग्लैंड 67 रनों की बढ़त के साथ आज आगे का खेल शुरू करेगा। अभी मैच का तीन दिन बाकी हैं तो मैच का नतीजा तो पक्का है। बात करें आस्ट्रेलिया की गेंदबाजों की तो मिचल स्टार्क ने 2 और जास हैजलवूड कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट लिए। सबसे महत्वपूर्ण विकेट रही कैमरून ग्रीन के नाम ग्रीन ने 189 पर बल्लेबाजी कर रहे जैक करयोली को बोल्ड आउट किया