Eng Vs Aus Fourth Test Day Three: इंग्लैंड की और से सीरीज 2-2 की बराबरी करने की तैयारी
Jul 22, 2023, 14:21 IST
Eng vs Aus: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। सीरीज में आस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। लेकिन इंग्लैंड टीम में जैसे ही मार्क वुड और क्रिस वोक्स की वापसी हुई है, मानों आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बिखर सी गई है। Dainik Haryana News: #Fourth Test(ब्यूरो): तीसरे टेस्ट में मार्क वुड ने 5 विकेट लिए और चौथे मैच की पहली पारी में क्रिस वोक्स ने 5 विकेट लिए। आस्ट्रेलिया पहली पारी में 317 पर ही सीमट गया। जबाब में इंग्लैंड ने पहाड़ जैसा 592 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। कल के मैच में जोनी ब्रेस्टो का जलवा देखने को मिला। ब्रेस्टो ने 81 गेंदों में 99* रन बनाए अपने शतक से 1 रन दूर रह गए। जेम्स एंडरसन अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए। Read Also: RRTS Project : हरियाणा में एक 1 लाख लोगों को मिलेंगे नए घर, जानें किसे किया गया शामिल इसके बाद तीसरे दिन का एक सेशन बचा हुआ था। इंग्लैंड के पास 275 रनों की बड़ी लीड है। आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत की लेकिन उनके बल्लेबाज एक बार फिर से इंग्लैंड की गेंदबाजी के आगे घुटने टेकते नजर आए। मार्क वुड ऐस् कहर बनके टूटे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर कि उनकों क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया। जब से मैच में मार्क वुड और क्रिस वोक्स कि वापसी हुई है, दोनों ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अच्छा खासा तंग किया है। Read Also:Haryana Govt. : हरियाणा की इस जगह पर बसने जा रहे दुबई-सिंगापुर जैसे शहर, मिलेंगी ये सुविधाएं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया 113 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुका है। आस्ट्रेलिया की और से मार्कस लाबूसेन 44* और मिचेल मार्श 1* पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दो बल्लेबाजों के बाद आस्ट्रेलिया पर ज्यादा कुछ बचा नहीं है। कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी का आना बाकी है, इसके बाद तो गेंदबाज ही बचते हैं। आस्ट्रेलिया को इस मैच को बचाने के लिए दोनों ही दिन बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। 162 रनों की लीड अभी भी बाकी है। Read Also: Kisan Yojana : इन किसानों के खाते में आए 3 लाख रूपये, क्या आपको भी मिले इसके बाद आस्ट्रेलिया इंग्लैंड के सामने कितने रनों की चुनौती रखता है ये देखना बाकी है। इंग्लैंड की और से मार्क वुड 3 विकेट और क्रिस वोक्स 1 विकेट चटका चुके हैं। इन दो गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया है। आज 3.30pm भारतीय समय अनुसार मैच के चौथे दिन की शुरुआत होगी। मुकाबला बड़ा ही रोचक होने वाला है, अगर इंग्लैंड इस मैच को जीतता है तो 2-2 की बराबरी होगी और फिर 5 वां मैच बड़ा ही टक्कर का होने वाला है।